मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'उत्तर पूर्वी राज्यों में जनजातीय समुदाय देश का वैभव', क्यों बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया - JYOTIRADITYA SCINDIA VISITS GWALIOR

गृहमंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा के ब्रू आदिवासी समुदाय को दी करोड़ों की सौगात. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे महत्वपूर्ण कदम बताया.

JYOTIRADITYA SCINDIA VISITS GWALIOR
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया ऐतिहासिक कदम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 23, 2024, 9:36 PM IST

ग्वालियर: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को त्रिपुरा दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने राज्य के ब्रू आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ संवाद किया. साथ ही इस समुदाय के लोगों के पुनर्वास कराने के लिए आवास योजना के साथ साथ हर महीने 5000 रुपये देने की योजना समेत 668 करोड़ रुपये की 13 विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और भूमिपूजन कर सौगातें दी हैं. जिस पर ग्वालियर में केंद्रीय उत्तर पूर्वी राज्य विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुशी जताई है.

जनजातीय समुदाय को बताया पूंजी

केंद्रीय पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली रवाना होने से पहले ग्वालियर में मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह द्वारा ब्रू आदिवासी समुदाए के लिए दी गईं सौगातों को लेकर खुशी जाहिर की है. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने चर्चा के दौरान कहा कि, "यह सौगात बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि जनजातीय समाज हमारे देश का वैभव है और मैं मानता हूं कि ये एक तरह से पूंजी है हमारे देश की हमारे उत्तर पूर्वी राज्यों में."

अमित शाह ने ब्रू आदिवासियों को दी करोड़ों की सौगात (ETV Bharat)

'देश ही नहीं विश्वपटल पर इस पूंजी को निखारेंगे पीएम'

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने आगे कहा कि "उत्तर पूर्वी राज्यों की इस पूंजी को ना सिर्फ राष्ट्र पटल पर ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वपटल पर भी निखारेंगे और उसी तारतम्य में केंद्र सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है." हालांकि, जब केंद्रीय मंत्री से मीडिया ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा इलेक्शन कमीशन पर फिर सवाल खड़े करने के बारे में सवाल किया गया तो केंद्रीय मंत्री सिंधिया बिना जवाब दिए आगे बढ़ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details