मैच के दौरान गड़बड़ी करने वालों से निपटेगी पुलिस, खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए थ्री लेयर व्यवस्था - India Vs Bangladesh T20 Match - INDIA VS BANGLADESH T20 MATCH
सुपर संडे में आज ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश के बीच टी-20 मैच होगा. खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने थ्री लेयर व्यवस्था की है.
ग्वालियर:ग्वालियर में रविवार को आयोजित हो रहे भारत-बांग्लादेश T20 क्रिकेट मैच को लेकर सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद करने का पुलिस प्रशासन ने दावा किया है. पुलिस अधीक्षक राकेश सागर ने बताया कि, ''होटल से लेकर स्टेडियम तक लगभग 3500 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. पांच दर्जन राजपत्रित अधिकारी भी स्टेडियम और होटल में तैनात रहेंगे और व्यवस्थाओं को संचालित करेंगे. इसके अलावा 10 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पूरे क्षेत्र में सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं.''
स्टेडियम के बाहर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था पुलिस अधीक्षक राकेश सागर के मुताबिक, ''श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम के बाहर और भीतर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसलिए खिलाड़ियों तक पहुंचना किसी के भी लिए संभव नहीं होगा. उनका कहना है कि जो भी असामाजिक तत्व या प्रदर्शनकारी मैच में व्यवधान पैदा करने की कोशिश करेंगे तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.''
मैच को लेकर ग्वालियर में सुरक्षा व्यवस्था तैनात (ETV Bharat)
रूट किया डायवर्ट, एक दर्जन पार्किंग स्थल बने पुलिस अधीक्षक के अनुसार, ''यह मैच शाम 7 बजे शुरू होगा और रात 11 बजे तक चलेगा. इस दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था जो होटल से लेकर स्टेडियम तक रखी गई हैं, उसमें रूट परिवर्तन किया गया है. आम लोगों को असुविधा न हो इसके लिए पहले ही लोगों को निर्धारित रूट पर जाने से बचने की सलाह दी गई है. वहीं क्रिकेट प्रेमियों को भी 4 बजे तक स्टेडियम पहुंच जाने की सलाह दी गई है, ताकि वह अनावश्यक भीड़ भाड़ से बचे रहें. इसके अलावा स्टेडियम के आसपास लगभग एक दर्जन पार्किंग बनाई गई है, जहां चार पहिया और दो पहिया वाहन रखने की व्यवस्थाएं की गई है.''