ग्वालियर:मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में 14 सालों बाद नए श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला होने जा रहा है. आज भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट की टक्कर देखने को मिलेगी. इंटरनेशनल क्रिकेट के T20 फॉर्मेट में भी यह ग्वालियर की धरा पर पहला मैच होगा. मैच ठीक शाम 7 बजे से शुरू होगा.
ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी का रहेगा साया
इंडिया-बांग्लादेश के बीच शुरू हो रही टी-20 क्रिकेट सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में हो रहा है. इस मैच के लिए बीसीसीआई और एमपीसीए ने काफी तैयारियां की है. मैच को देखते हुए स्टेडियम के आसपास का क्षेत्र छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जगह-जगह सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. स्टेडियम की तरफ एंट्री सिर्फ उन लोगों की होगी, जिनके पास मैच की टिकट है.
एक किलोमीटर दूर पार्क होंगे वाहन
मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा, लेकिन दर्शकों के लिए शाम 4 बजे शंकरपुर स्टेडियम के सभी गेट खोल दिए जाएंगे. इसी समय पर दर्शकों को एंट्री मिलेगी, स्टेडियम में मैच देखने आने वाले दर्शकों के वाहनों के लिए भी 13 पार्किंग बनायी गई है. जहां वाहन चालक शुल्क देकर वाहनों को पार्क कराया जाएगा. इन पार्किंग स्थल में करीब 14 हजार वाहनों को पार्क कराया जा सकता है. जिनमें करीब 10 हजार दुपहिया वाहन तो 4 हजार चार पहिया वाहन पार्किंग में खड़े हो सकते हैं. हालांकि पार्किंग से स्टेडियम करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर है. जहां से स्टेडियम तक ई-रिक्शा उपलब्ध कराये जाएंगे.
यहां से मिलेगी स्टेडियम की एंट्री
स्टेडियम पहुंचने वाले सभी वाहनों के लिए एंट्री-तिघरा तिराहे, बहोड़ापुर, पुरानी छावनी चौराहा ऋतुराज होटल और मोतीझील पर है. यहां से उन्हीं लोगों को स्टेडियम की ओर जाने की अनुमति होगी, जिनके पास टिकट होगा. हालांकि बीसीसीआई, क्रिकेट टीम, एम्बुलेंस और कुछ अन्य वाहनों को मिलाकर करीब 50 वाहनों को स्टेडियम परिसर में जाने की अनुमति रहेगी.