ग्वालियर।ग्वालियर में एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है. एक महिला ने अपनी 4 दिन की पोती नवजात बच्ची की अस्पताल में ही गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. प्रसूता यानी बच्ची की मां घटना के समय बेड पर ही मौजूद थी. उसकी सास वहीं बेड के नीचे कंबल में नवजात बच्ची को साथ में लिटाए थी. इसी दौरान उसने नवजात बच्ची का गला दबा दिया. मासूम की चीख तक नहीं निकल सकी.
नवजात को दादी अपने साथ सुला रही थी
जब नवजात की मां ने अपनी सास से बच्ची को मांगा तो उसने कहा कि वह सो रही है. काफी देर तक मां द्वारा मागने के बाद भी मां को उसकी बच्ची नहीं सौंपी गई तो उसे कुछ शक हुआ. फिर नवजात की मां ने अपनी सास से सख्ती से कहा कि मेरी बच्ची को उठाकर दो, लेकिन जब मां ने बेड से उठकर देखा तो उसकी 4 दिन की बच्ची की सांसें थम चुकी थीं. महिला ने तुरंत फोन करके अपने मायके वालों बुला लिया. मायके वालों ने बच्ची को डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि वह मर चुकी है.
मायके वालों के आते ही सास गायब
इस बीच सास प्रेमलता चौहान अस्पताल से गायब हो गई. लड़की की मां ने अपने मायके पक्ष के लोगों के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. लड़की का पोस्टमार्टम हुआ, जिसमें उसकी गला दबाकर हत्या होना पाया गया. यह घटना 27 मार्च की है. 23 मार्च को बच्ची का जन्म हुआ था. इसके बाद पुलिस ने ने बच्ची की दादी प्रेमलता चौहान को नवजात की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया. शिंदे की छावनी की रहने वाली काजल चौहान की शादी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव विकास चौहान के साथ पिछले साल 10 मई को हुई थी.