मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

"बहुत बड़ा गुंडा है ले गोली खा" कह लुटेरों ने बस संचालक पर धांय-धांय फायरिंग की, महिला को चेन के बदले मौत - Gwalior 2 robbers shot woman

ग्वालियर में 2 बदमाशों ने महिला की उसके घर के बाहर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने पहले गले का चैन मांगा और फिर मना करने पर गोली चला दी.

GWALIOR 2 ROBBERS SHOT WOMAN
महिला को गोली मारकर हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 10:56 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 11:30 AM IST

ग्वालियर: ग्वालियर के माधौगंज में महिला को उसके घर के बाहर ही दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने महिला के साथ मौजूद युवक से गले का चैन मांगा था. युवक ने चैन देने से मना किया तो उसे धमकी देते हुए महिला पर गोली चला दी. महिला को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

2 बदमाशों ने महिला को उसके घर के बाहर मारी गोली (ETV Bharat)

लूट का प्रयास और 37 सेकेंड में फायर

घटना माधौगंज की है जहां सत्यम गुप्ता अपनी मां के साथ डॉक्टर के पास से दवा लेकर वापस घर पहुंचा था. उसी समय अचानक 2 बाइक सवार लुटेरे घर के गेट पर आ धमके और सत्मम से गले का चैन मांगने लगे. मना करने पर धमकी देते हुए एक युवक ने फायर कर दिया जो सत्यम की मां अनीता गुप्ता को लग गई. ये पूरा वाकया महज 37 सेकंड में किया गया जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए.

'पुत्र को बनाया निशाना, मां को लगी गोली'

मृतक महिला के दामाद ने बताया कि "बदमाश लूट के इरादे से नहीं आए थे. सत्यम का बसों का कारोबार है. इससे ऐसा लगता है कि सत्यम पर टारगेट किया गया था, लेकिन निशाना चूकने की वजह से उसकी मां को गोली लग गई. बदमाश फायर करने के दौरान धमकी देते हुए कहा कि "बहुत बड़ा गुंडा बनता है, बहुत बड़ा नेता बनता है." ऐसे में शक है कि किसी ने जानबूझकर आपसी रंजिश में गोली चलवाई है."

ये भी पढ़ें:

छिंदवाड़ा के युवक के सिर में कैसे घुसी गोली, CT स्कैन देख डॉक्टरों की सिट्टी-पिट्टी गुम

रिटायर्ड फौजी का खूनी खेल, लाइसेंसी बंदूक से बेटे को मारी गोली, वजह कर देगी हैरान

आरोपियों की तलाश जारी

इस घटना के बादसीएसपी अशोक सिंह जादौन ने बताया कि "मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. एक सीसीटीवी फुटेज भी रिकवर किया गया है, जिसमें 2 बदमाश फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं." सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की बात कह रही है.

Last Updated : Jul 31, 2024, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details