ग्वालियर: ग्वालियर के माधौगंज में महिला को उसके घर के बाहर ही दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने महिला के साथ मौजूद युवक से गले का चैन मांगा था. युवक ने चैन देने से मना किया तो उसे धमकी देते हुए महिला पर गोली चला दी. महिला को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
लूट का प्रयास और 37 सेकेंड में फायर
घटना माधौगंज की है जहां सत्यम गुप्ता अपनी मां के साथ डॉक्टर के पास से दवा लेकर वापस घर पहुंचा था. उसी समय अचानक 2 बाइक सवार लुटेरे घर के गेट पर आ धमके और सत्मम से गले का चैन मांगने लगे. मना करने पर धमकी देते हुए एक युवक ने फायर कर दिया जो सत्यम की मां अनीता गुप्ता को लग गई. ये पूरा वाकया महज 37 सेकंड में किया गया जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए.
'पुत्र को बनाया निशाना, मां को लगी गोली'
मृतक महिला के दामाद ने बताया कि "बदमाश लूट के इरादे से नहीं आए थे. सत्यम का बसों का कारोबार है. इससे ऐसा लगता है कि सत्यम पर टारगेट किया गया था, लेकिन निशाना चूकने की वजह से उसकी मां को गोली लग गई. बदमाश फायर करने के दौरान धमकी देते हुए कहा कि "बहुत बड़ा गुंडा बनता है, बहुत बड़ा नेता बनता है." ऐसे में शक है कि किसी ने जानबूझकर आपसी रंजिश में गोली चलवाई है."