ग्वालियर।शहर में एक बार फिर घर के बाहर और सड़क पर खड़ी गाड़ियों में आग लगाने की घटनाएं आम होने लगी हैं. शनिवार तड़के एक अधिवक्ता मनोज भार्गव की कार को जलाने की कोशिश में विफल रहने के बाद रविवार तड़के चार गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. इनमें तीन कार और एक स्कूटर जल गए. दो कार और एक स्कूटर तो पूरी तरह जलकर खाक हो चुके हैं. जबकि एक अन्य कार में बड़ा नुकसान हुआ है.
एक दिन पहले कार बाद में स्कूटर में लगाई आग
यह कार शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड पर लोगों ने खड़ी कर रखीं थी. हैरानी की बात यह है कि आसपास सीसीटीवी कैमरे तो हैं, पर वो दूरी पर लगे हैं. इसलिए यह पता नहीं चला है कि इस आग को किसने भड़काया था. अधिवक्ता मनोज भार्गव के मुताबिक उन्हें आग की सूचना सुबह मिली. मौके पर जाकर देखा तो दो कार और एक जुपिटर स्कूटर पूरी तरह से जल चुके थे. एक दिन पहले भी उनकी कार में भी आग लगाई गई थी, लेकिन समय रहते सूचना मिल जाने से यह आग बुझ गई थी. अज्ञात बदमाशों ने रविवार तड़के फिर वारदात को अंजाम दे दिया.
यहां पढ़ें... |