ग्वालियर, भाषा-पीटीआई। एक मादा चीता मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) से भटक कर रविवार को पड़ोसी राज्य ग्वालियर पहुंच गयी. प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अंकित पांडे ने बताया कि केएनपी प्रबंधन ने सतर्कता बढ़ा दी है और स्थानीय वन विभाग ने ग्वालियर और मुरैना जिले के जंगल के किनारे के गांवों में किसानों को सतर्क कर दिया है. उन्होंने बताया कि मादा चीता वीरा ने ग्वालियर जिले के एक गांव में एक बकरी का शिकार भी किया है.
कूनो से भागी चीता वीरा, वन विभाग अलर्ट
वीरा चीता केएनपी से निकलकर ग्वालियर और मुरैना जिलों के जंगलों में पहुंच गयी है. प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अंकित पांडे ने कहा कि वन अधिकारी और केएनपी टीम चीता की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. अधिकारी ने कहा कि जंगल से सटे गांवों के किसानों को सतर्क कर दिया गया है और उन्हें अपने मवेशियों पर नजर रखने की सलाह दी गई है. साथ ही यह भी कहा कि राष्ट्रीय उद्यान में चीता की वापसी सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं.
Also Read: |