मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बंदूक लाइसेंस बचाने बिजली घर पहुंच रहे लोग, आखिर क्यों खतरे में है चंबल की शान - Gwalior Gun License Cancel

ग्वालियर चंबल अंचल में बिजली विभाग की वसूली 1 हजार करोड़ से ऊपर की है, लेकिन बकाएदार हैं कि बिल भरने को तैयार ही नहीं हैं. कई उपभोक्ताओं पर तो 5-5 लाख का बिल बाकी है और बिजली कंपनी वसूली के लिए हर जतन कर चुकी है, लेकिन इस बार जो पैंतरा फेंका गया है. उसका असर दिखाई देने लगा है, जोकि लोगों को बिल जमा न करने पर हथियार लाइसेंस निरस्त करने के नोटिस मिल रहे हैं.

GWALIOR ARMS LICENCE CANCELLATION
बंदूक लाइसेंस बचाने बिजली घर पहुंच रहे लोग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 25, 2024, 7:56 AM IST

ग्वालियर: ग्वालियर चंबल-अंचल का बंदूकों से पुराना नाता रहा है. इस क्षेत्र में जिसके घर बंदूक होती है. उस घर का रुतबा अलग होता है, लेकिन अब इसी बंदूक पर बिजली कंपनी निशाना साध रही है. अब ग्वालियर के लगभग 17 हजार लोगों के हथियार लाइसेंस निरस्त कराने के लिए आतुर है. वजह इन लोगों के घर का बिजली बिल सालों से बकाया है और बिजली कंपनी की यह मुहिम काम करती भी नजर आ रही है, क्योंकि कई लोगों ने नोटिस मिलने के बाद अपने बकाया बिल जमा कर दिए हैं.

1300 लोगों को किया गया है चिन्हित

ग्वालियर में बकायेदारों की लिस्ट बहुत लंबी है, लेकिन अब तक बिजली कंपनी ने ऐसे 1300 लोगों को चिन्हित कर शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के नोटिस थमा दिए हैं. लाइसेंस होने की जानकारी बिजली कंपनी को लगी थी और उनके प्रॉपर एड्रेस और मोबाइल नंबर के जरिये कनेक्शन ट्रैक कर लिए गए. इस कदम का फायदा भी मिलने लगा है, क्योंकि नोटिस मिलने के बाद कई लोग बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए बिजली कंपनी के दफ्तर पहुंच रहे हैं.

ग्वालियर में लोगों के बंदूकों के लाइसेंस निरस्त (ETV Bharat)

नोटिस का पता चलते ही जमा कराए एक लाख रुपये

बिजली कंपनी के अधिकारियों की मानें तो नोटिस जारी होने के बाद अब तक 284 उपभोक्ता अपना बकाया बिल जमा कर चुके हैं. शहर के मुरार इलाके में रहने वाले रघुराज ने भी हाल ही में 1,00,000 रुपया का बकाया बिजली का बिल जमा किया है. रघुराज का कहना है कि 'अपने काम के लिए बिजली विभाग के ऑफिस गए थे, जहां उन्हें पता चला कि बकाया बिल जमा न करने की वजह से उन्हें हथियार लाइसेंस निरस्त करने के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है, रघुराज गौड़ का कहना है कि बिल तो एक ना एक दिन जमा करना ही था, लेकिन अगर इस अनदेखी में बंदूक का लाइसेंस निरस्त हो जाता तो क्या फायदा निकलता, क्योंकि हथियार लाइसेंस आसानी से नहीं बनता है.'

ग्वालियर के लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त (ETV Bharat)

600 लोगों को जारी किए हैं नोटिस

इधर जब इस मामले पर बिजली कंपनी के महाप्रबंधक नितिन मांगलिक से बात हुई तो 'उनका कहना था कि शहर में ऐसे कई बकाएदार हैं, जिनका लाखों का बिल बाकी है, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी वे इसे जमा नहीं करा रहे हैं. ऐसे बकायेदारों के बारे में पता करने पर यह बात सामने आयी कि कई बिजली बकाएदारों के शस्त्र लाइसेंस भी बने हुए हैं. वे अपने बिलिंग एड्रेस पर ही रह रहे हैं. प्रशासन से ग्वालियर के हथियार लाइसेंसधारियों की लिस्ट मांगी गई थी.

बिजली विभाग की नई तकनीक (ETV Bharat)

लिस्ट मिलने के बाद उसके मुताबिक बकाएदारों को चिन्हित करने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि कई लोगों के एड्रेस या मोबाइल नंबर अलग थे, फिर भी इनमें 600 लोगों को पहचाना गया और उन्हें नोटिस जारी किए गए. साथ 48 लोगों के हथियार निरस्ती का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है. इन लोगों पर एक लाख से अधिक की देनदारी बाकी है.'

बिजली विभाग ने शस्त्र लाइसेंस किया निरस्त (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

चुनाव के वक्त यहां बिजली-पानी नहीं, लाइसेंस की होती है मांग, राशन की तरह बंटते हैं बंदूक के लाइसेंस

'विधायक बनाओ लाइसेंस पाओ'..चंबल के चुनाव में बंदूक का तड़का, वोटर्स को चाहिए आर्म्स लाइसेंस, प्रत्याशी भी सहमत

अब तक 41 लाख की रिकवरी

नितिन मांगलिक के मुताबिक 'नोटिस जारी होने के बाद से अब तक लगभग 284 लोगों ने 41,00,000 रुपए से अधिक की राशि जमा की है. बिजली कंपनी को हथियार लाइसेंस निरस्त करने के नोटिस देने की युक्ति का फायदा मिला और बड़ी राशि वसूली जा सकी. हालांकि अब भी बिजली कंपनी को अन्य बकायदारों से भी वसूली की उम्मीद नजर आने लगी है, क्योंकि अपना बकाया बिल जमा करने वाले इन उपभोक्ताओं से इतना तो साफ हो गया है, चंबल में लोगों को हथियार लाइसेंस कितने प्रिय हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details