ग्वालियर। शहर के एक बुजुर्ग नरेंद्र सिंह फाल्के के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी की गई. धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी हैं. दोनों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. इस दंपती ने 2 साल पहले बुजुर्ग नरेंद्र सिंह फाल्के के साथ पावर ऑफ अटॉर्नी का गलत तरीके से लाभ उठाया. नरेंद्र सिंह फाल्के के आईटीसी कंपनी का डेढ़ करोड़ के शेयर अवैध रूप से दंपती ने बेच दिया और उसके पैसे हड़प लिए. आरोपी कंपनी का एमडी है. वर्तमान में बेचे गए शेयर की कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपए के आसपास बताया जाता है.
आईटीसी कंपनी के खरीदे थे शेयर
नरेंद्र सिंह फाल्के ने आईटीसी कंपनी के 79500 शेयर खरीदे थे और इसके लिए सननेस कैपिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ अपना डिमैट अकाउंट बनाया था. सुशील फाइनेंस कंपनी के डिमैट अकाउंट से सननेस कैपिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरु के डिमैट अकाउंट में 79500 शेयर ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए थे. ये शेयर सननेस कैपिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शेयर डीमेट खाते में 16 अप्रैल 2021 तक देखे गए. उस समय इस शेयर की कीमत एक करोड़ 65 लाख के आसपास था. उसके बाद यह शेयर सननेस कैपिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डिमैट अकाउंट में दिखना बंद हो गया.
पावर ऑफ अटॉर्नी दिखाकर बेचे गए शेयर
जब शेयर डिमैट अकाउंट में दिखना बंद हो गया तो फाल्के ने इस बारे में जानने की कोशिश की. इसके लिए उन्होंने सननेस कैपिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को ईमेल किया. सननेस कंपनी के तरफ से ईमेल का कोई उत्तर नहीं आया. इसके बाद उन्होंने सीडीएसएल को मेल किया, जिसमें उनके द्वारा जानकारी दी गई कि उनके शेयर पावर ऑफ अटॉर्नी के आधार पर सननेस कैपिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से डेबिट कर लिया गया है. जबकि उनके द्वारा कोई पावर ऑफ अटॉर्नी इस कंपनी को नहीं दी गई थी.