ग्वालियर: पुलिस क्राइम कंट्रोल में कितनी सतर्क है, ये सभी जानते हैं. फिर चाहे वह डिजिटल अरेस्ट के मामले हों या अन्य अपराध, आए दिन इसकी कलाई खुलती रहती है, लेकिन कई बार पुलिस भी अपराधों में शामिल पाए जा रहे हैं. पिछले दिनों एक स्पा सेंटर पर फायरिंग की घटना हुई. जिसमें मुड़ाईं का आरक्षक शामिल पाया गया था. वहीं, न्यू ईयर पर ग्वालियर में आरक्षक ही अपने फ्लैट पर गलत काम कराते मिला था. इसके बाद अब 2 आरक्षक जुआरियों के साथ जुआ खेलते मिले हैं.
जुआ फड़ पर पुलिस ने की थी रेड
इस मामले की जानकारी देते हुए ग्वालियर एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि "बुधवार को पड़ाव थाना पुलिस को जानकारी लगी थी कि साकेत महार में जुआ फड़ संचालित हो रही है. जिस पर छापामार कार्रवाई की गई तो 11 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इन्हें गिरफ्तार कर मौके से करीब 62 हजार रुपये और ताश पत्ते बरामद किए गए."