मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जुआरियों के साथ जुआ खेल रही थी पुलिस, रेड में रंगे हाथों पकड़े गए 2 कांस्टेबल - GWALIOR CONSTABLES IN GAMBLING

ग्वालियर में 2 पुलिस आरक्षकों को जुआरियों के साथ जुआ खेलते पकड़ा गया है. पुलिस अधीक्षक ने दोनों को सस्पेंड किया.

GWALIOR CONSTABLES IN GAMBLING
जुआ खेल रहे 2 कांस्टेबल रंगे हाथ धराए (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 13, 2025, 9:29 PM IST

ग्वालियर: पुलिस क्राइम कंट्रोल में कितनी सतर्क है, ये सभी जानते हैं. फिर चाहे वह डिजिटल अरेस्ट के मामले हों या अन्य अपराध, आए दिन इसकी कलाई खुलती रहती है, लेकिन कई बार पुलिस भी अपराधों में शामिल पाए जा रहे हैं. पिछले दिनों एक स्पा सेंटर पर फायरिंग की घटना हुई. जिसमें मुड़ाईं का आरक्षक शामिल पाया गया था. वहीं, न्यू ईयर पर ग्वालियर में आरक्षक ही अपने फ्लैट पर गलत काम कराते मिला था. इसके बाद अब 2 आरक्षक जुआरियों के साथ जुआ खेलते मिले हैं.

जुआ फड़ पर पुलिस ने की थी रेड

इस मामले की जानकारी देते हुए ग्वालियर एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि "बुधवार को पड़ाव थाना पुलिस को जानकारी लगी थी कि साकेत महार में जुआ फड़ संचालित हो रही है. जिस पर छापामार कार्रवाई की गई तो 11 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इन्हें गिरफ्तार कर मौके से करीब 62 हजार रुपये और ताश पत्ते बरामद किए गए."

जुआ खेल रहे 2 कांस्टेबल सस्पेंड (ETV Bharat)

सिविल ड्रेस में जुआ खेलते मिले आरक्षक

जब पकड़े गए जुआरियों को पुलिस थाने लाई और उनसे पूछताछ की गई तो इन गिरफ्तार आरोपियों में दो आरक्षक भी शामिल थे. जो सिविल ड्रेस में थे. इनकी पहचान पुलिस जवान नरेंद्र वर्मा और वीरेंद्र कुशवाह के रूप में हुई तो पुलिस भी चौंक गई.

एसपी ने आरक्षकों को किया निलंबित

इस बात की जानकारी जब पुलिस अधीक्षक धर्मवीर यादव के पास पहुंची तो उन्होंने दोनों आरोपी आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही दोनों के खिलाफ डिपार्टमेंटल इंक्वायरी के भी आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details