ग्वालियर।अब जब लोक सभा की मतगणना शुरू होने जा रही है तो हर किसी की नजर चुनाव के नतीजों पर टिकी हुई है. बीजेपी और कांग्रेस अपनी जीत का भरोसा दिखा रहे हैं. एक बार फिर कांग्रेस लोकसभा में जीत और सरकार बनाने का दावा कर रही है. राज्यसभा सांसद अशोक सिंह का कहना है कि बीजेपी का 370 पार का दावा बिलकुल झूठा साबित होगा, इस बार बदलाव तय है.
सांसद अशोक सिंह ने किया कांग्रेस की जीत का दावा
अशोक सिंह समेत ग्वालियर अंचल के तमाम कांग्रेसी नेता ग्वालियर में जमे हुए हैं, आख़िरी दौर में बैठकों का दौर जारी है. इस बीच राज्यसभा सांसद अशोक सिंह भी ग्वालियर में ही मौजूद है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस की जीत का दावा किया है. अशोक सिंह ने बीजेपी के 370 और एनडीए 400 पार के नारे को झूठा बताया है उन्होंने कहा कि जनता मन बना चुकी है लग रहा है इस बार बदलाव तय है. क्योंकि जिस तरह हम क्षेत्र में पहुंचे हैं तो नागरिकों ने बड़े जोश के साथ कहा है कि सरकार बदलनी है. क्योंकि लोग बीजेपी के झूठे वादों से थक गए हैं. इसलिए लगता है कि इस बार कांग्रेस ही सरकार बनाएगी.
एग्जिट पोल पर नहीं जानता पर भरोसा
एग्जिट पोल में बीजेपी के दावे के मुताबिक बड़े हुए नंबर आने को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, एग्जिट पोल कुछ भी कहे, लेकिन जनता का पोल सबसे सटीक है, जो हमने क्षेत्र में जा कर देखा है, जिसके मुताबिक़ लगता है की बदलाव होगा.