मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में भिंड जिला कांग्रेस अध्यक्ष के दफ्तर में सजा जुए का फड़, 14 जुआरी गिरफ्तार - gwalior latest crime

Bhind Congress Leader Gambling : ग्वालियर की बिजौली थाना पुलिस ने क्षेत्र में चल रहे एक जुआ फड़ पर छापा मारा. गिरफ़्तार आरोपियों में कांग्रेस के भिंड ज़िला अध्यक्ष भी पत्तों की बाज़ी लगवा रहे थे. जुआरियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

Bhind Congress Leader Gambling
ग्वालियर में भिंड जिला कांग्रेस अध्यक्ष के दफ्तर में सजा जुए का फड़

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 12:41 PM IST

Updated : Mar 14, 2024, 1:06 PM IST

ग्वालियर में भिंड जिला कांग्रेस अध्यक्ष के दफ्तर में सजा जुए का फड़

ग्वालियर।ग्वालियर-चंबल अंचल में पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी जुआ के फड़ सज रहे हैं. बिजौली थाना पुलिस ने मुखबिर सूचना पर क्षेत्र में फिर जुआ फड़ पर कारवाई की. चौंकाने वाली बात यह है कि ये जुआ फड़ कांग्रेस के भिंड जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह के ग्वालियर स्थित ऑफिस पर चल रहा था. कांग्रेस के भिंड ज़िला इकाई के अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा ने ग्वालियर के बिजौली इलाक़े में जेके ग्रुप एंड डेवलपर नाम से अपना ऑफ़िस बना रखा है, जहां प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते हैं.

भिंड कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुंह छुपाकर भागते हुए

पुलिस को देखकर जुआरियों में मची भगदड़, 14 गिरफ्तार

बुधवार शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मान सिंह कुशवाहा के बिजौली थाना क्षेत्र में बने ऑफ़िस पर एक बड़ा जुआ फड़ चल रहा है. इस सूचना पर ट्रेनी IPS और बिजौली थाना प्रभारी अन्नू बेनीवाल अपनी टीम लेकर तुरंत मौके पर पहंची. वहां कई जुआरी मौजूद थे. अचानक पुलिस को देखते ही जुआरियों में भगदड़ मच गई. 3 जुआरी दीवार फांदकर मौके से फ़रार हो गए जबकि 14 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में इन जुआरियों ने बताया कि और कौन-कौन लोग साथ में जुआ खेलते रहे हैं.

कांग्रेस नेता के दफ्तर पर जुआ का फड़

पुलिस की दबिश पड़ते ही दो जुआरी वॉशरूम में बंद हुए

थाना प्रभारी अन्नू बेनीवाल ने बताया पुलिस ने फ़रार हुए तीन जुआरियों को पकड़ने के बजाय उस प्रॉपर्टी डीलर और कांग्रेस जिलाध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा के ऑफ़िस में मौजूद सभी जुआरियों को पकड़ने को प्राथमिकता दी और उन्हें गिरफ़्तार कर लिया. पकड़े गए जुआरियों में दो ऐसे भी थे, जो ऑफ़िस के बाथरूम में जाकर छिप गए, जिन्हें बड़ी मशक़्क़त के बाद पुलिस ने बाहर निकाल कर गिरफ़्तार किया. मीडिया को देखते ही मानसिंह चादर ओढ़कर भाग खड़ा हुआ, जिसकी तस्वीरें मीडिया के मोबाइल में क़ैद हो गईं.

जुआरियों के फड़ से जब्त रुपये

ये खबरें भी पढ़ें...

खंडवा के जावर में भाजपा नेता के घर में जुआ-सट्टा, पुलिस ने दबिश देकर किया गिरफ्तार

भारत-पाकिस्तान के बीच मैच पर खिला रहे थे ऑनलाइन सट्टा, 2 गिरफ्तार, लाखों रुपये का हिसाब-किताब जब्त

पुलिस ने जुआरियों के वाहन भी जब्त किए

पुलिस द्वारा देर रात तक चली कार्रवाई में 5 चार पहिया वाहन, 11 दो पहिया वाहन, 18 मोबाइल और 2 लाख 59 हजार 410 रुपए पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से जब्त किए हैं. इनमें 3 जुआरी जो दीवार कूदकर मौके से फरार हुए थे, उनके भी मोबाइल और आई कार्ड बरामद हुए हैं. अब इनकी तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि फरार हुए जुआरियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. पकड़े गए जुआरियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Mar 14, 2024, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details