ग्वालियर।जिला एवं सत्र न्यायालय में प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ता अनूप शर्मा ने आत्महत्या कर ली. सुबह उनकी पत्नी ने जब बेडरूम से सटे दूसरे कमरे में उन्हें मृत हालत में देखा तो इसकी सूचना नजदीकी रिश्तेदारों और पुलिस को दी. पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और शव का मुआयना कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आत्महत्या के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.
अंतिम संस्कार में पहुंचे कई वकील
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया. रविवार दोपहर के बाद मुरार स्थित श्मशान घाट में अनूप शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में हाईकोर्ट और जिला न्यायालय प्रैक्टिस करने वाले वकील पहुंचे. इस घटना पर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन पाठक ने दुख जताते हुए कहा कि "अनूप शर्मा के निधन से वे बहुत दुखी हैं. वे अच्छे और मिलनसार व्यक्ति थे, लेकिन अचानक आत्मघाती जैसा कदम क्यों उठाया, ये समझ से परे है."
पारिवारिक कलह से थे परेशान
घटना के संबंध में मृतक अधिवक्ता अनूप शर्मा की पत्नी ने बताया कि बीती रात वे अपने कमरे से अचानक उठे तो कमरे से बाहर गए. इस पर उनकी पत्नी ने सोचा कि वे टॉयलेट आदि के लिए गए हैं, इसलिए अपने बेड पर लेटी रहीं, लेकिन जब काफी देर तक अनूप शर्मा वापस नहीं लौटे तो उन्होंने बाहर निकल कर देखा तो पाया कि वे आत्महत्या कर लिए हैं. जिसके बाद आस-पास के लोगों और पुलिस को सूचना दी. वहीं, बताया जा रहा है कि अनूप शर्मा कई दिनों से तनाव में थे और इसका कारण शायद पारिवारिक कलह थी.