गुरुग्राम:गुरुग्राम में रविवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार बस ने एक गोवंश और एक व्यक्ति को बुरी तरह से रौंद दिया. हादसा बेहद भयानक था. बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों को रौंदते हुए डेयरी में घुस गई. हादसे में एक महिला घायल भी हो गई. इस दौरान डेयरी की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई. हादसा गुरुग्राम के सेक्टर 4-7 चौक पर हुआ.
तेज रफ्तार ने निगली जिंदगियां: मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 8 बजे तेज रफ्तार एक निजी बस सेक्टर 4-7 चौक से होकर गुजर रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार बस ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. वहीं, एक गोवंश को भी बुरी तरह से कुचल दिया. बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे के बाद यह डेयरी की दीवार से टकरा गई. हादसे में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, हादसे में एक महिला भी घायल बताई जा रही है.