हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में तेज रफ्तार बस का कहर, बेकाबू होकर डेयरी में घुसी, एक व्यक्ति और गोवंश की मौत - GURUGRAM ROAD ACCIDENT

गुरुग्राम में बेकाबू बस एक युवक और गोवंश को रौंदते हुए डेयरी में घुस गई. हादसे में एक महिला घायल हो गई.

Gurugram Road Accident
Gurugram Road Accident (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 8, 2024, 1:53 PM IST

गुरुग्राम:गुरुग्राम में रविवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार बस ने एक गोवंश और एक व्यक्ति को बुरी तरह से रौंद दिया. हादसा बेहद भयानक था. बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों को रौंदते हुए डेयरी में घुस गई. हादसे में एक महिला घायल भी हो गई. इस दौरान डेयरी की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई. हादसा गुरुग्राम के सेक्टर 4-7 चौक पर हुआ.

तेज रफ्तार ने निगली जिंदगियां: मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 8 बजे तेज रफ्तार एक निजी बस सेक्टर 4-7 चौक से होकर गुजर रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार बस ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. वहीं, एक गोवंश को भी बुरी तरह से कुचल दिया. बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे के बाद यह डेयरी की दीवार से टकरा गई. हादसे में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, हादसे में एक महिला भी घायल बताई जा रही है.

आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज: हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में मृत युवक के परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में जल्दी कार्रवाई की जाएगी. आरोपी चालक कहां का रहने वाला है, इसकी भी जानकारी जुटाई जाएगी. यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में प्रिंसिपल पर संगीन आरोप, महिला टीचर बोली- होटल में खाना खिलाने का ऑफर दिया

ये भी पढ़ें:शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान लड़की को लगी गोली, कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details