गुरुग्राम: गुरूग्राम पुलिस ने ड्रोन की सहायता से पहले पहाड़ियों पर अवैध रूप से तैयार की जा रही कच्ची शराब बनाने की भट्ठी को ढूंढा. फिर छापामारी कर इसमें संलिप्त 6 आरोपियों व एक नाबालिग को पकड़ लिया. पुलिस ने मौके से 1600 लीटर लाहन और करीब 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की है.
पहाड़ियों में शराब की अवैध भट्टी: दरअसल पुलिस आयुक्त सोहना, विपिन अहलावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ड्रोन से रेकी में पाया कि गांव रिठौज की पहाड़ियों में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने की एक भठ्ठी लगाई गई है. इसके बाद पुलिस टीम ने शराब की भट्ठी पर रेड की.
सात आरोपी गिरफ्तार: पुलिस टीम ने ड्रोन की सहायता से छापामारी के दौरान घटनास्थल से कच्ची शराब बनाने वाले सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों द्वारा तैयार की गई करीब 50 लीटर कच्ची शराब, 8 ड्रमों में कुल 1600 लीटर लाहन, 2 ड्रम (लोहा), 8 खाली ड्रम (प्लास्टिक), 3 प्लास्टिक कैन, 3 प्लास्टिक कैन (भरी हुई) समेत कई चीज बरामद की.