National

हरियाणा में पहली बार ड्रोन के सहारे शराब तस्करों के गैंग का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार - Liquor smuggling gang busted

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 12, 2024, 9:47 AM IST

Drone busts liquor smuggler gang: हरियाणा पुलिस ने प्रदेश के इतिहास में पहली बार ड्रोन की मदद से रेकी करते हुए कच्ची शराब बनाने वाले सात सदस्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है.

ड्रोन के सहारे शराब तस्कर गैंग का भंडाफोड़
ड्रोन के सहारे शराब तस्कर गैंग का भंडाफोड़ (Etv Bharat)

गुरुग्राम: गुरूग्राम पुलिस ने ड्रोन की सहायता से पहले पहाड़ियों पर अवैध रूप से तैयार की जा रही कच्ची शराब बनाने की भट्ठी को ढूंढा. फिर छापामारी कर इसमें संलिप्त 6 आरोपियों व एक नाबालिग को पकड़ लिया. पुलिस ने मौके से 1600 लीटर लाहन और करीब 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की है.

पहाड़ियों में शराब की अवैध भट्टी: दरअसल पुलिस आयुक्त सोहना, विपिन अहलावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ड्रोन से रेकी में पाया कि गांव रिठौज की पहाड़ियों में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने की एक भठ्ठी लगाई गई है. इसके बाद पुलिस टीम ने शराब की भट्ठी पर रेड की.

सात आरोपी गिरफ्तार: पुलिस टीम ने ड्रोन की सहायता से छापामारी के दौरान घटनास्थल से कच्ची शराब बनाने वाले सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों द्वारा तैयार की गई करीब 50 लीटर कच्ची शराब, 8 ड्रमों में कुल 1600 लीटर लाहन, 2 ड्रम (लोहा), 8 खाली ड्रम (प्लास्टिक), 3 प्लास्टिक कैन, 3 प्लास्टिक कैन (भरी हुई) समेत कई चीज बरामद की.

आरोपियों से पूछताछ जारी: आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना भौंडसी, गुरुग्राम में एक्साइज अधिनियम संबंधी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. एसीपी विपिन अहलावत ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस से बचाव के लिए पहाड़ी के सुनसान क्षेत्र में भट्ठी लगाई थी. भट्टी तक पहुंचने के रास्ते भी संकीर्ण और कच्चे थे. उनके निर्देश पर गुरुग्राम पुलिस ने ड्रोन से इस क्षेत्र की रेकी कर सफलता हासिल की है. पुलिस मामले में गहनता से जांच पड़ताल कर आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

ये भी पढ़ें:सावधान !...कोल्ड ड्रिंक पिलाकर कर डाला रेप...फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का "गंदा" खेल... - Jind Woman Raped and blackmailed

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में अवैध हथियार, चोरी और जमीन की फर्जी वसीयत बनवाने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details