गुरुग्राम:हरियाणा के गुरुग्राम वासियों के लिए अगले कुछ घंटे मुश्किल भरे हो सकते हैं. क्योंकि 8 अप्रैल सुबह 10 बजे से वाटर सप्लाई बंद रहेगी. इसका सीधा असर शहर के करीब 10 लाख लोगों पर पड़ने वाला है. गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण यानी जीएमडीए की तरफ से अगले 36 घंटे के लिए गुरुग्राम की पेयजल आपूर्ति ठप की जा रही है. जिसके चलते देशवासियों को पानी 9 अप्रैल रात 10 बजे के बाद सप्लाई होगा. लेकिन इस तब तक पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी.
जीडीएम प्रवक्ता नेहा शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा बसई चौक से लेकर हीरो होंडा चौक तक बरसाती नाले का निर्माण कार्य किया जा रहा है और कार्य प्रगति पर है. जिसके चलते वसई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और सेक्टर-16 बूस्टिंग स्टेशन से घरों में पेयजल आपूर्ति बंद रहेगी. उन्होंने बताया कि वाटर शटडाउन अवधि के दौरान बसई गांव, कादीपुर, सरहौल, चकरपुर, नाथूपुर, सिकंदरपुर, डूंडाहेड़ा और सुखराली, गौशाला बूस्टर, सेक्टर 37, 34, सिविल लाइंस, हंस एन्क्लेव, सेक्टर 10ए, सेक्टर 14, 16, 17 और 18, सेक्टर 15 पार्ट एक और दो, सेक्टर 27, 28, 29, 30 और 31 में पेयजल आपूर्ति बाधिात रहेगी.