वाराणसी :उत्तर प्रदेश सरकार ने मंदिरों के बाद अन्य धार्मिक स्थलों के कायाकल्प की पहल शुरू कर दी है. जिसके तहत धर्मनगरी काशी में आधा दर्जन से ज्यादा जैन व बुद्ध मंदिरों के साथ गुरुद्वारे को नए कलेवर में तैयार किया जा रहा है. खास बात यह है कि, यहां पर आने वाले पर्यटकों को सामान्य सुविधाओं के साथ-साथ इन मंदिरों के संरक्षण को लेकर भी बढ़ावा दिया जाएगा. जिसके तहत बाकायदा सरकार की ओर से बजट पास कर दिया गया है. आगामी 2 वर्षों में इस बड़े प्रोजेक्ट को तैयार कर दिया जाएगा.
बता दें कि, वाराणसी को धर्म इतिहास की नगरी भी कहा जाता है. यहां पर लाखों की संख्या में पर्यटक मंदिरों, ऐतिहासिक स्थलों को निहारने के लिए आते हैं. ऐसे में पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार लगातार यहां के विरासतों को सहेजने की कवायद में जुटा है, जिसके तहत तमाम हिंदू मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. इसी क्रम में एक नए प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है, जिसमें काशी में मौजूद गुरुद्वारा, जैन मंदिर व बौद्ध मंदिरों के संरक्षण की प्रक्रिया भी शुरू होगी. अलग-अलग फेजों में इसे तैयार किया जाएगा. लगभग 20 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के तहत शहर में मौजूद प्राचीन अलग-अलग धर्म के मंदिरों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर इनका कायाकल्प कराया जाएगा.
अब नए कलेवर में दिखेंगे मंदिर :इस बारे में पर्यटन उपनिदेशक आरके रावत बताते हैं कि, वाराणसी में मंदिरों को सहेजने की प्रक्रिया लंबे वक्त से चल रही है. लगभग दर्जन भर से ज्यादा हिंदू मंदिरों को योजना के तहत संरक्षित किया गया है और इसी के तहत अब गुरुद्वारा, जैन मंदिर व बुद्ध मंदिरों को संरक्षित करने की शुरुआत की जाएगी. लगभग 20 करोड़ रुपए का यह प्रोजेक्ट है. सरकार को इसकी संस्तुति भेजी गई है. जल्द यह संरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि पहले फेज में चार गुरुद्वारा, आधा दर्जन जैन मंदिर व चार बुद्ध मंदिर को लिया गया है.