जैसलमेर :स्वर्णनगरी में रविवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा गया. जैसलमेर के आसरी मठ गजरूपसागर मठ व ख्याला मठ सहित विभिन्न जगहों पर दिन भर गुरुओं का सम्मान कर उनसे आशीर्वाद लिया गया. जैसलमेर में गुरु पूर्णिमा को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. लोगों ने अपने गुरु को याद कर व उनसे आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत की. इसके साथ ही जैसलमेर के सभी मठों में रविवार को भक्तों का तांता लगा रहा.
जैसलमेर के 1500 साल से पुराने गजरुप सागर ठिकाना पर गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुए. मठाधीश बाल भारती महाराज ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर दिन भर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए. उन्होंने कहा कि गुरु के द्वारा किया गया मार्गदर्शन हमेशा उन्नति का होता है. लोगों द्वारा भले ही मनुष्य को भटकाया जाए, लेकिन गुरु कभी भी अपने शिष्य को गलत मार्ग नहीं दिखाता है.