हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरनाम सिंह चढ़ूनी का बयान- बोले- 'पंजाब किसानों का नहीं उनकी मांगों का करते हैं समर्थन, कल होगा किसानों का ट्रैक्टर मार्च' - गुरनाम चढूनी

Gurnam Chaduni On Punjab Farmer: भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने ऐलान किया है कि वो पंजाब के किसानों का समर्थन नहीं करते और न ही दिल्ली बॉर्डर पर उनके साथ जाएंगे. हालांकि उन्होंने उनकी मांगों का समर्थन किया है. सरकार द्वारा किसानों पर किए जा रहे अत्याचार का भी चढूनी ने विरोध किया है.

Gurnam Chaduni On Punjab Farmer
Gurnam Chaduni On Punjab Farmer

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 16, 2024, 9:15 PM IST

Updated : Feb 16, 2024, 9:39 PM IST

पंजाब किसानों पर बोले किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी

रोहतक:हरियाणा में किसानों ने शुक्रवार को सभी टोल फ्री करवाए. दोपहर 12 से शाम 3 बजे तक टोल फ्री रखे गए. इस दौरान किसान नेता गुरनाम चढूनी ने कहा कि 17 फरवरी को सभी किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. जबकि 18 फरवरी को बैठक कर आगामी रणनीति पर चर्चा होगी. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने ऐलान किया है वह पंजाब के किसानों का समर्थन नहीं करेंगे और न ही दिल्ली बॉर्डर पर जाएंगे. हालांकि वो किसानों की मांगों का समर्थन करते हैं और उसी के लिए आज 3 घंटे तक टोल फ्री कराए गए हैं.

'पंजाब किसानों को समर्थन नहीं': किसान आंदोलन के चलते दिल्ली कूच को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने तो यह ऐलान कर दिया कि 'उनके संगठन को पंजाब के किसानों ने आंदोलन में भाग लेने का निमंत्रण नहीं दिया है. इसलिए वह न तो दिल्ली बॉर्डर पर जाएंगे और न ही उनके आंदोलन में भाग लेंगे. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा है कि विरोध स्वरूप आज 3 घंटे के लिए टोल को फ्री करवाया गया'.

'किसानों की मांगों का समर्थन': उन्होंने कहा कि 'हम बिना बुलाए किसी के घर नहीं जाते. अगर वहां बिना बुलाए चले जाएं और कोई हादसा हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा. वे पंजाब के किसानों का इस आंदोलन में समर्थन नहीं कर रहे हैं. लेकिन किसानों की मांगों को लेकर उनका आंदोलन जारी रहेगा'.

'कल होगा ट्रैक्टर मार्च': गुरनाम चढूनी ने कहा कि 'हरियाणा के किसानों ने किसी भी आंदोलन में सक्रिय भूमि निभाई है. आज यानी शुक्रवार को हमने टोल फ्री करने की कॉल दी थी. जबकि कल यानी शनिवार (17/2/24) को सभी किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. कल किसान अपने नजदीकी शहर में ट्रैक्टर लेकर पहुंचे. लेकिन ये ट्रैक्टर मार्च बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा'.

चढूनी की किसानों से अपील: गुरनाम चढूनी ने सभी किसानों से अपील की है कि 'कोई भी किसान ट्रैक्टर मार्च के समय उपद्रव नहीं करेगा. इसके अलावा, किसी भी चीज का नुकसान न हो, जान सबसे किमती होती है तो सभी चीजों का ख्याल रखा जाए. इस दौरान न तो रोड जाम किया जाएगा न ही किसी आने जाने वालों को परेशान किया जाएगा. इसके अलावा, 18 फरवरी को सभी किसानों-मजदूरों के संगठन, सभी खाप पंचायतें, टोल कमेटियां और लंगर कमेटियों के प्रतिनिधि को बुला रहे हैं. सभी के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा होगी'.

ये भी पढ़ें:शनिवार को किसान हरियाणा के हर जिले में निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च, चढूनी बोले- संयुक्त किसान मोर्चे में चौधर की जंग

ये भी पढ़ें:ETV भारत की खबर का असर: चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर टोल प्लाजा मार्ग बंद, रूट डायवर्ट होने पर भी वसूला जा रहा था पूरा टैक्स

Last Updated : Feb 16, 2024, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details