रोहतक:हरियाणा में किसानों ने शुक्रवार को सभी टोल फ्री करवाए. दोपहर 12 से शाम 3 बजे तक टोल फ्री रखे गए. इस दौरान किसान नेता गुरनाम चढूनी ने कहा कि 17 फरवरी को सभी किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. जबकि 18 फरवरी को बैठक कर आगामी रणनीति पर चर्चा होगी. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने ऐलान किया है वह पंजाब के किसानों का समर्थन नहीं करेंगे और न ही दिल्ली बॉर्डर पर जाएंगे. हालांकि वो किसानों की मांगों का समर्थन करते हैं और उसी के लिए आज 3 घंटे तक टोल फ्री कराए गए हैं.
'पंजाब किसानों को समर्थन नहीं': किसान आंदोलन के चलते दिल्ली कूच को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने तो यह ऐलान कर दिया कि 'उनके संगठन को पंजाब के किसानों ने आंदोलन में भाग लेने का निमंत्रण नहीं दिया है. इसलिए वह न तो दिल्ली बॉर्डर पर जाएंगे और न ही उनके आंदोलन में भाग लेंगे. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा है कि विरोध स्वरूप आज 3 घंटे के लिए टोल को फ्री करवाया गया'.
'किसानों की मांगों का समर्थन': उन्होंने कहा कि 'हम बिना बुलाए किसी के घर नहीं जाते. अगर वहां बिना बुलाए चले जाएं और कोई हादसा हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा. वे पंजाब के किसानों का इस आंदोलन में समर्थन नहीं कर रहे हैं. लेकिन किसानों की मांगों को लेकर उनका आंदोलन जारी रहेगा'.