शिवपुरी।गुना-शिवपुरी संसदीय सीट पर 7 मई को मतदान होना है. अभी तक 5 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल है. कांग्रेस उम्मीदवार राव यादवेंद्र सिंह यादव नामांकन के आखरी दिन शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने वाले हैं. नामांकन दाखिल करने से पहले वह एक 100 किलोमीटर का रोड शो भी करेंगे. इस मौके पर कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन करेगी. इस रोड शो पर सभी की निगाहें हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन रैली में दिग्गज शामिल होंगे
बता दें कि दो दिन पहले ही सिंधिया के नामांकन वाली रैली में सीएम मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित अनेक बड़े नेता शामिल हो चुके हैं. अब बारी कांग्रेस की है. उम्मीदवार राव यादवेंद्र सिंह यादव शुक्रवार सुबह 8 बजे गुना के टेकरी सरकार हनुमान मंदिर पहुंचेंगे. जहां पूजा-अर्चना के बाद वह अपने समर्थकों के साथ शिवपुरी के लिए रवाना होंगे. इस दौरान उनके साथं जयवर्धन सिंह भी साथ रहेंगे. बताया गया है कि कांग्रेस उम्मीदवार राव यादवेंद्र सिंह यादव के नामांकन में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी और अरुण यादव भी शामिल होंगे.
ALSO READ: |