मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना शिवपुरी सीट पर सिंधिया के शक्ति प्रदर्शन का जवाब कुछ इस अंदाज में देगी कांग्रेस - shivpuri congress nomination - SHIVPURI CONGRESS NOMINATION

गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया सिंधिया नामांकन भर चुके हैं. नामांकन भरने से पहले सिंधिया ने 100 किमी का रोड शो किया. अब कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव भी 100 किलोमीटर का रोड शो कर नामांकन दाखिल करेंगे.

guna shivpuri loksabha seat Congress candidate
कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव भी 100 किलोमीटर का रोड शो करेंगे

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 4:51 PM IST

शिवपुरी।गुना-शिवपुरी संसदीय सीट पर 7 मई को मतदान होना है. अभी तक 5 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल है. कांग्रेस उम्मीदवार राव यादवेंद्र सिंह यादव नामांकन के आखरी दिन शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने वाले हैं. नामांकन दाखिल करने से पहले वह एक 100 किलोमीटर का रोड शो भी करेंगे. इस मौके पर कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन करेगी. इस रोड शो पर सभी की निगाहें हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन रैली में दिग्गज शामिल होंगे

बता दें कि दो दिन पहले ही सिंधिया के नामांकन वाली रैली में सीएम मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित अनेक बड़े नेता शामिल हो चुके हैं. अब बारी कांग्रेस की है. उम्मीदवार राव यादवेंद्र सिंह यादव शुक्रवार सुबह 8 बजे गुना के टेकरी सरकार हनुमान मंदिर पहुंचेंगे. जहां पूजा-अर्चना के बाद वह अपने समर्थकों के साथ शिवपुरी के लिए रवाना होंगे. इस दौरान उनके साथं जयवर्धन सिंह भी साथ रहेंगे. बताया गया है कि कांग्रेस उम्मीदवार राव यादवेंद्र सिंह यादव के नामांकन में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी और अरुण यादव भी शामिल होंगे.

ALSO READ:

सिंधिया के पास नहीं है एक भी ज्वेलरी, लेकिन हैरान कर देगी ग्वालियर के महाराज की संपत्ति

बीजेपी कार्यकर्ता के शव को सिंधिया ने दिया कंधा, गुना रोड हादसे में हुई थी मौत

समर्थकों के साथ रैली के रूप में निकलेंगे यादवेंद्र सिंह

कांग्रेस उम्मीदवार राव यादवेंद्र सिंह यादव शुक्रवार की सुबह गुना से अपने समर्थकों के साथ रैली के रूप में कार में शिवपुरी के लिए निकलेंगे. यहां वह म्याना, बदरवास, लुकवासा, कोलारस होते हुए शिवपुरी के झांसी तिराहा पहुचंगे. यहां से वह पैदल रोड शो करेंगे. यादवेंद्र सिंह यादव झांसी तिराहा से गुरुद्वारा चौक, माधव चौक, कोर्ट रोड़ होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुचकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. रोड शो की तैयारियां कांग्रेस ने व्यापक स्तर पर की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details