गुना.ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री बनने के बाद मध्यप्रदेश के गांवों को 5जी इंटेलीजेंट बनाने की बात कही थी. वहीं गुना में एक सभी के दौरान उन्होंने बताया कि पहले ऐसे दस गांव चुन लिए गए हैं. मध्य प्रदेश के इन गांवों को 5-जी इंटेलिजेंट विलेज बनाने का उद्देश्य ग्रामीण जीवन को डिजिटल सेवाओं से जोड़ने और आर्थिक तरक्की के रास्ते खोलना है. इससे पहले सिंधिया ने शिवपुरी, गुना ओर अशोनगर जिले के तीन गांव को 5-जी इंटेलिजेंट विलेज बनाने की घोषणा की थी.
पहले चरण में देशभर के 10 गांवों के चुना
गुना दौरे पर आए दूरसंचार मंत्री ने कहा, ''5G सेवा के साथ जोड़ने के लिए पूरे देश में मैंने 10 गांव चुने हैं और इन गांवों में से 3 गांव हमारे गुना संसदीय क्षेत्र के हैं. इनमें अशोकनगर के रावसर, गुना के आरी और शिवपुर के बांसखेड़ी गांव को चुना गया है. सिंधिया ने कहा कि फाइव जी के साथ-साथ अब गांवों को ऑप्टिकल फाइबर से भी जोड़ा जाएगा '' इसके अलावा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रामगढ़, गुजरात के आणद जिले का धर्मज, महाराष्ट्र के नागपुर जिले का बाजारगांव, राजस्थान के भीलवाड़ा जिले का भगवानपुरा, आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले का बुर्रीपालेम और असम के नौगांव जिले का डबलोंग गांव शामिल है.
हर गांव के लिए 6 करोड़
सिंधिया ने आगे कहा कि फाइव जी इंटेलिजेंट बनाने के लिए जिन गांवों को चुना गया है, हर उस गांव में ऑप्टिकल फाइबर बिछाई जाएगी. इसके बाद इन गांवों में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मिलकर कमाल दिखाएंगे. सिंधिया ने कहा कि उन्होंने जो दस गांव इसके लिए चुने हैं, हर उस गांव के लिए 6 करोड़ रु खर्च किए जाएंगे.