हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में 13 से 15 दिसंबर तक होगा गुलदाउदी शो, 272 से ज्यादा वैरायटी के देख पाएंगे खूबसूरत फूल - CHANDIGARH GULDAUDI SHOW

चंडीगढ़ में तीन दिवसीय गुलदाउदी शो में फूलों के प्रेमी एक से बढ़कर एक फूलों की छटा का आनंद उठा सकेंगे.

CHANDIGARH CHRYSANTHEMUM FESTIVAL
गुलदाउदी शो 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 11, 2024, 8:44 PM IST

चंडीगढ़ःअगर आप फूलों को पसंद करते हैं और चंढीगढ़ में रहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. 13 से 15 दिसंबर को चंढीगढ़ के सेक्टर 33 के टेरेस गार्डन में तीन दिवसीय गुलदाउदी शो लगेगा. इसमें 272 प्रजातियों की फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. नगर निगम (एमसी) की वित्त और अनुबंध समिति (एफएंडसीसी) ने 37वें गुलदाउदी शो 2024 के उत्सव को मंजूरी दे दी थी. आयोजन को सफल बनाने के लिए चंडीगढ़ हॉर्टिकल्चर विभाग के कर्मचारी दिन रात फूलों की सजावट में लगे हुए हैं.

"गुलदाउदी शो" में खर्च होंगे 24 लाखःप्रतियोगिता के दौरान बेहतरीन फूलों की अलग-अलग श्रेणियों के पुष्प प्रेमियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. आयोजन पर नगर निगम की ओर से अनुमानित 24.22 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. आयोजन के लिए वित्तीय व तैयारियों से संबंधित पहलू को तय करने के लिए मेयर कुलदीप कुमार की अध्यक्षता में बैठक हो चुकी है. आयोजन के लिए तत्कालीन नगर आयुक्त विनय प्रताप सिंह द्वारा बजट तय किया गया था. हर साल फेस्टिवल को देखने के लिए लाखों की संख्या में शहरवासी और आसपास के शहरों से बड़ी संख्या में लोगों के आने का अनुमान है. पुष्प प्रेमी फेस्टिवल का बेसब्री से इंतजार करते है.

गुलदाउदी शो 2024 (ETV Bharat)
वार्षिक गुलदाउदी शो में चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड, पीजीआईएमईआर, पंजाब स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन, हुडा जैसे विभिन्न सरकारी और अर्ध-सरकारी संस्थान और निजी उत्पादक भाग लेते हैं. गमलों में उगाए गए फूलों की कई प्रतियोगिता भी आयोजित की जाती है. नगर निगम में चल रहे वित्तीय संकट के कारण इस बार कई प्रतियोगिताओं का आयोजन स्थगित रखा गया है. इस बार सिर्फ चंडीगढ़ के सरकारी विभाग ही अपने यहां उगे गुलदाउदी फूलों की प्रदर्शनी लगाएंगे.

गुलदाउदी शो में फ्री इंट्रीःगुलदाउदी शो के अलावा चंडीगढ़ के अलग-अलग विभाग अपनी स्टाल भी लगाते हैं. अपनी सेवाओं और सुविधाओं की जानकारी देते हैं. इस दौरान लोगों के लिए किसी भी तरह की एंट्री चार्जेज नहीं रखें गए है. कोई भी इस फेस्टिवल का आनंद ले सकता है.

ये भी पढ़ें

चंडीगढ़ में गुलदाउदी शो: 269 किस्मों के फूलों से सजा टेरेस गार्डन, 2 साल बाद हुआ आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details