उदयपुर. असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब देश के गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की है. राज्यपाल कटारिया और गृहमंत्री शाह के बीच असम के बाढ़ प्रभावितों की यथासंभव मदद करने पर मंथन हुआ. राज्यपाल कटारिया ने गृहमंत्री शाह का उग्रवादी संगठनों से समझौते के बाद असम में बहाल हुई शांति के लिए भी आभार व्यक्त किया. कटारिया ने बताया कि असम के निवासी अब कारोबार की तरफ बढ़ रहे हैं. कटारिया ने गृहमंत्री शाह से असम सीमा विवाद को भी सुलझाने का आग्रह किया, जिस पर गृहमंत्री शाह ने सकारात्मक रुख अपने की बात कही और कानून व्यवस्था लगातार बहाल बनाए रखने का आश्वासन प्रदान किया.
वर्तमान स्थिति से कराया अवगत : गृहमंत्री शाह से राज्यपाल कटारिया की राजस्थान की वर्तमान राजनीति और विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई. राज्यपाल कटारिया ने मंगलवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से भी दिल्ली में मुलाकात की. राज्यपाल कटारिया ने रेलमंत्री वैष्णव से उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन के संचालन का समय बदलने की मांग की. यह ट्रेन उदयपुर से जयपुर के लिए सुबह 5 बजे और जयपुर से उदयपुर के लिए शाम 5 बजे रवाना होगी तो लोगों को बड़ी सहूलियत होगी. लोग सुबह जयपुर जाकर अपने काम निपटाकर शाम को उदयपुर वापस लौट सकेंगे. इससे यात्रीभार भी बढ़ेगा. रेलवे का मुनाफा भी बढ़ेगा. अभी यह ट्रेन उदयपुर से सुबह 7:50 बजे रवाना होती है और दोपहर 2:10 बजे जयपुर पहुंचाती है. वहीं जयपुर से दोपहर 3:45 बजे रवाना होती है और रात 10:08 बजे उदयपुर पहुंचाती है.