दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली नगर निगम वार्ड कमेटी चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश जारी - MCD Ward Committee elections

MCD Ward Committee elections: दिल्ली नगर निगम में बुधवार को होने वाली वार्ड समिति और स्थाई समिति के चुनाव को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है.

दिल्ली नगर निगम वार्ड कमेटी चुनाव
दिल्ली नगर निगम वार्ड कमेटी चुनाव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 2, 2024, 10:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के सभी 12 वार्ड कमेटी और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव बुधवार को होना है. आम आदमी पार्टी ने 11 वार्ड समिति के लिए अपने प्रत्याशियों को उतारा है जबकि भाजपा ने 10 वार्ड कमेटी में अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. वहीं कांग्रेस ने सिर्फ एक वार्ड कमेटी में नामांकन दाखिल किया है. बता दें चुनाव के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. दिल्ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की जाएगी.

चुनाव के लिए दिशा निर्देश कुछ इस तरह है.

  1. सभी निगम पार्षद एवं मनोनीत सदस्यों अपने साथ निगम द्वारा जारी पहचान पत्र लाना अनिवार्य है. सभा भवन में पहचान पत्र देख कर ही प्रवेश दिया जाएगा.
  2. कोई भी प्रत्याशी अपने साथ अपने समर्थकों को न लेकर आए, उनको सिविक सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
  3. किसी भी निगम पार्षद/ मनोनीत सदस्यों को पोलिंग बूथ में मोबाइल फोन या अन्य इलैक्ट्रोनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
  4. सभा भवन में जिस वार्ड समिति की बैठक चल रही है केवल उसी वार्ड समिति के सदस्यों को प्रवेश की अनुमति होगी.
  5. सभा भवन में किसी भी सदस्य को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत करने की अनुमति नहीं होगी.
  6. निगम पार्षदों को उनके वाहन केवल बेसमेंट में ही खड़े करने की अनुमति होगी.
  7. किसी भी मीडियाकर्मी को सभा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
  8. सभा भवन में केवल डयूटी के लिए तैनात कर्मचारियों को भी केवल पहचान पत्र के साथ ही प्रवेश की अनुमति होगी.
  9. अन्य विभाग के कर्मचारियों को ए-ब्लॉक में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. जिन विभागों के कार्यालय ए-ब्लॉक में स्थित हैं उन्हें भी पहचान पत्र दिखाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा. किसी भी कार्यालय में आम जनता का प्रवेश नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details