उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में स्टील की दो कंपनियों पर GST का छापा, लखनऊ से 40 अफसरों की पहुंची टीम - GST TEAM RAID IN HAMIRPUR

रात से शुरू हुई कार्रवाई अब भी जारी, फैक्ट्री का मुख्य गेट बंद करा बाहर लगाया पुलिस का पहरा.

हमीरपुर में छापा.
हमीरपुर में छापा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 12:23 PM IST

हमीरपुर: पान मसाला कंपनियों के बाद अब इस्पात बनाने वाली कंपनियों पर GST की कार्रवाई शुरू हुई. कर चोरी की शिकायतों के बीच पूरे प्रदेश में ऐसी कंपनियों के लेखा-जोखा पर नजर रखी जा रही है. इस क्रम में गुरुवार को हमीरपुर में आयरन-स्टील की दो कंपनियों पर जीएसटी टीम ने छापा मारा. 8 गाड़ियों में करीब 40 अधिकारी-कर्मचारी छापे की कार्रवाई पूरी करने पहुंचे. इसके लिए लखनऊ जीएसटी की डीजीजीआई टीम आई है. बुधवार रात 11 बजे छापेमारी की गई. हालांकि रात्रि की शिफ्ट में काम होता रहा, लेकिन सुबह वर्करों को प्रवेश करने नहीं दिया गया. जिससेउत्पादन ठप हो गया है.

पान मसाले के बाद आयरन और स्टील इकाइयों पर राज्य कर विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है. प्रदेश की बड़ी और मध्यम स्टील इकाइयों के बाहर चौबीस घंटे टीमों को तैनात करने का शासन से आदेश आया है. इसके तहत जीएसटी चोरी रोकने के लिए टीमें गठित कर 24 घंटे निगरानी शुरू की गई थी. प्रत्येक ई-बिल को चेक करने का बाद ही माल की निकासी करने दी जा रही है.

इसी कड़ी में बुधवार रात कस्बे में संचालित दो कंपनियों में जीएसटी टीम ने छापा मारा. टीम में आए अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं. आशंका है कि कंपनियों में भारी मात्रा में जीएसटी चोरी की जा रही है. अधिकारियों ने फैक्टरी के मुख्य गेट को बंद कराकर पुलिस का पहरा बाहर बिठा दिया है. फिलहला छापेमारी में शामिल अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है.

यह भी पढ़ें : पान मसाला कारोबारी पर शिकंजा; फैक्ट्रियों के बाहर राज्य कर विभाग के अधिकारी कर रहे 24 घंटे निगरानी, जानिए वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details