उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पटाखा व्यापारी सावधान! GST डिपार्टमेंट कभी भी मार सकता है रेड, जानें वजह - Uttarakhand Tax Department

Uttarakhand Tax Department उत्तराखंड में आने वाले त्योहारी सीजन में पटाखा व्यापारियों पर जीएसटी की इस बार पैनी नजर रहने वाली है, क्योंकि विभाग के पास इस तरह के इनपुट है कि पटाखा व्यापारियों द्वारा अपना टर्नओवर छुपाया जा रहा है.

Uttarakhand Tax Department
पटाखा व्यापारियों पर रहेगी GST डिपार्टमेंट की नजर (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 26, 2024, 7:22 PM IST

देहरादून:अब दशहरा और दीवाली जैसे बड़े त्योहार आने वाले हैं, जिससे अब बाजारों में जल्द ही पटाखे की दुकानें भी देखने को मिलेंगी. इसी बीच जीएसटी डिपार्टमेंट के पास इस तरह के इनपुट है कि उत्तराखंड में आने वाले पटाखे या फिर पटाखे में व्यापार करने वाले व्यापारी टैक्स देते समय तो मुनाफा काफी कम दिखाते हैं, लेकिन जब यही पटाखे बाजार में आते हैं तो उस समय इन का रेट काफी ज्यादा रहता है. ऐसे में अब जीएसटी डिपार्मेंट पटाखा व्यापारियों पर कड़ी नजर रखने जा रहा है.

टैक्स चोरी से राजस्व को हो रहा नुकसान: बता दें कि पटाखे 28% जीएसटी के अंतर्गत आते हैं. ऐसे में पटाखा व्यापारियों द्वारा अपना रेवेन्यू छुपाकर प्रदेश में टैक्स चोरी कर राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, लेकिन इस बार जीएसटी डिपार्टमेंट ने अभी से दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.

GST डिपार्टमेंट कभी भी मार सकता है रेड (video-ETV Bharat)

27 सिंतबर से बाजार का होगा सर्वे: जिला कर अधिकारी अजय बिरथरे ने बताया कि आज ही उन्हें इस संबंध में निर्देश जारी हुए हैं. 27 सिंतबर से वह मार्केट सर्वे में लग जाएंगे. उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसे भी इनपुट है कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रास्ते एक बड़ा व्यापार टिहरी सीजन के दौरान पटाखों का होता है, लेकिन कुछ समय के लिए होने वाले इस व्यापार में टैक्स का एक बड़ा हिस्सा छुपाया जाता है.

ईमानदार व्यापारी होंगे सम्मानित:कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उनके द्वारा विभाग में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जहां पर भी टैक्स चोरी की जा रही है, वहां पर टैक्स चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ शिकंजा कसा जाना है. उन्होंने कहा कि जो व्यापारी ईमानदारी से काम करते हैं, उन्हें सम्मानित भी किया जाना है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details