बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंडप में गिरा शराबी दूल्हा, लड़की पक्ष ने बारात के साथ बनाया बंधक, फिर कुछ ऐसा हुआ... - MARRIAGE CANCELLED IN BEGUSARAI

बेगूसराय में शराबी दूल्हे की वजह से शादी में बवाल हो गया. दूल्हे और बाराती को बंधक बनाने के साथ ही शादी से इंकार.

marriage cancelled in begusarai
बेगूसराय में शराबी दूल्हा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 9, 2024, 9:02 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बैंड बाजे के साथ नाचते हुए दुल्हन के घर बारत की खुशियां मायूसी में बदल गई. जब दुल्हन के परिवार के लोगो ने दूल्हा सहित पूरी बाराती को बंधक बना लिया. इसके पीछे की वजह बेहद ही चौंकाने वाली है. तेयाय थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को यह शादी समारोह था, जिसमें नशे में धुत्त दूल्हे को देखकर दुल्हन और उसके परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया.

मंडप में ही गिरा दूल्हा: वहीं लड़की पक्ष ने शादी में उपहार के रूप में खर्च हुए पैसे की वापसी के लिए दूल्हा और पूरी बारात को ही बंधक बना लिया. बारात के दरवाजे पर पहुंचने के बाद मंदिर में पैर लगने की रस्म चल रही थी, तभी दूल्हा लड़खड़ाने लगा. घर की महिलाएं दूल्हे का परिछन करने लिए आगे बढ़ीं, तभी नशे में टूल दूल्हा मंडप पर ही गिर गया.

दूल्हा को बिना परिछन लौटाया: दुल्हन के पिता दूसरे राज्य में रहते है और अपनी बेटी की शादी के लिए गांव आए थे. इसके लिए पूरी तैयारी की गई थी. वहीं दूल्हा के नशेड़ी होने की खबर दुल्हन और उसके परिवार वालों को लग गई और उन्होंने शादी करने से इंकार कर दिया. घटना के संबंध में लड़की की मां ने बताया कि जब लड़का बारात लेकर दरवाजे पर आया तो परिछन के दौरान लड़के के मुंह से शराब की काफी बदबू आ रही थी. लड़के को देखकर उन्हें अपनी लड़की के भविष्य की चिंता सताने लगी. जिसके बाद उन्होंने दूल्हा को बिना परिछन के ही लौट गई और इस शादी से इंकार कर दिया.

"लोगो ने काफी कोशिश की कि ये शादी किसी तरह हो जाए लेकिन हम लोगों ने मना कर दिया. हमें अपनी बेटी के भवीष्य की चिंता सताने लगी थी. जिस वजह से बिना परिछन के ही बारात को लौटा दिया."-लड़की की मां

शराबी दूल्हा दूसरी दिशा में करने लगा पूजा:वही इस संबंध में लड़की के पिता ने बताया कि ये शादी छह तारीख को कही और होनी थी, लेकिन किसी वजह से यह शादी अपने घर से ही करने का फैसला किया. कल रात बारात आई तो लड़का इतना शराब के नशे में था कि मंदिर में भगवान की जगह दूसरी दिशा में पूजा करने लगा. जिसके बाद उन लोगों ने शादी से इंकार कर दिया.

"लोगों ने मेरी इज्जत डूब जाने की बात कही पर उन्होंने लड़की का सिंदूर नहीं पड़ने तक किसी तरह की इज्जत नहीं जाने की बात कहकर शादी से इंकार कर दिया. नशे में होने के कारण लड़का जैसे ही स्टेज पर चढ़ा वैसे ही मुंह के बल गिर गया. इस शादी को करने के लिए महाजन से पांच परसेंट ब्याज पर एक लाख पचहत्तर हजार लेकर खर्च किया था, जो बर्बाद हो गया."- लड़की के पिता

क्या कहता है दूल्हा?: वहीं इस संबंध में वार्ड सदस्य शोभा देवी ने बताया कि लड़का विक्षिप्त किस्म का है. बारात के दरवाजा पहुंचने के पूर्व ही लड़का मंदिर में पूजा के दौरान गिर पड़ा. समाज के लोगों के द्वारा लड़का के शराब पीने के कारण शादी से इंकार कर दिया गया है. लड़की का भाग्य अच्छा था जो इस लड़के से उसकी शादी नहीं हुई. उधर इस संबंध में लड़का ने बताया कि वो शादी के लिए आया था लेकिन हो होश में नहीं था.

"मेरे एक ड्राइवर मित्र ने मुझे नशे की गोली खिला दिया थी. मैंने कभी नशे की गोली नहीं खाई थी, पर दो दिन से भूखे रहने के कारण नशे की गोली खाने के कारण ऐसा हुआ है. मैं अपने होश में नहीं था."-दूल्हा

स्टेज पर चढ़ने के दौरान लड़खड़ाया बेटा:वहीं दूल्हे के पिता ने बताया की मंदिर के पूजा के वक्त और स्टेज पर चढ़ने के दौरान उनका बेटा लड़खड़ा गया. वो नहीं जानते हैं की कैसे और कहा से उसने नशा कर लिया. वहीं उनपर भी नशा करने का आरोप गलत है. इस मामले में लड़की वाले द्वारा एक लाख इकतीस हजार की मांग की जा रही है जबकि उनके द्वारा एक लाख इक्कीस हजार देने की बात कही गई है.

"मुझे नहीं पता की मेरे बेटे ने कहां से नशा किया. मंदिर के पूजा के वक्त और स्टेज पर चढ़ने के दौरान वो लड़खड़ा गया था. मेरे पर नशा करने का आरोप गलत है. लड़की वाले द्वारा एक लाख इकतीस हजार की मांग की जा रही है."-लड़के का पिता

ये भी पढ़ें

Bagaha News: शादी से पहले दूल्हा पहुंच गया हवालात, पुलिस से विनती करते रह गए परिजन

जयमाल से पहले दुल्हन ने शादी से इंकार, घंटों बंधक बने रहे बाराती

ABOUT THE AUTHOR

...view details