पटना:बिहार में सीमांचल का इलाका आजकल राजनीति के केंद्र में आ गया है. सीमांचल के वोटरों को अपनी तरफ साधने के लिए बिहार के दो बड़े राजनेता वहां से राजनीतिक यात्रा निकाल रहे हैं. कहा जा रहा है कि इन यात्राओं के जरिए हिंदू और मुस्लिम वोटों को अपने पक्ष में करने की तमन्ना है.
गिरिराज सिंह और पप्पू यादव की यात्रा : केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह सीमांचल के जिलों में वक्फ कब्रिस्तान बचाओ यात्रा की शुरुआत करेंगे.
हिंदू स्वाभिमान यात्रा : गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर से हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकालने की घोषणा किए हैं. इस यात्रा की शुरुआत भागलपुर जिले से होगी. इस यात्रा के बारे में कहा गया है कि समस्त हिन्दुओं को संगठित करने के उद्देश्य से हिन्दू स्वाभिमान यात्रा सम्पूर्ण भारतवर्ष में निकाली जाएगी. इस यात्रा का प्रथम चरण भागलपुर (बिहार) से शुरू होगा.
प्रथम चरण का यात्रा कार्यक्रम : 18 अक्टूबर को भागलपुर, 19 कटिहार, 20 पूर्णिया, 21 अररिया और 22 को किशनगंज में समाप्त होगा. वैसे इस यात्रा को गैर राजनीतिक यात्रा बताया जा रहा है.
''बांग्लादेश में अत्याचार नहीं बर्दाश्त करेगा हिंदुस्तान. इसी कारण हम हिंदू स्वाभिमान यात्रा कर रहे हैं. जिस दिन से बांग्लादेश में हिंदुओं पर घटना शुरू हुई उसी दिन इस यात्रा को लेकर विचार कर लिया था.''- गिरिराज सिंह, केंद्रीय कपड़ा मंत्री
'पूर्वजों की भूल हुई कि..' : गिरिराज सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में 22 प्रतिशत हिंदू थे, जो घटकर आधा प्रतिशत से ही कम रह गए हैं. हमारे पूर्वजों की भूल हुई कि बंटवारे के समय यदि सभी मुसलमान देश से बाहर चले गये रहते तो हम लोगों की ये दुर्दशा नहीं होती. यहां के हिंदुओं को पत्थर नहीं खाना पड़ता, चाहे वह दिल्ली हो या बिहार का बिहार शरीफ.
'बंटोगे तो कटोगे ': गिरिराज सिंह ने कहा कि आखिर हिंदुओं के ऊपर ही इस तरह की घटना क्यों होती है? हिंदुओं ने कभी भी ताजिया के ऊपर कभी भी पत्थर बाजी नहीं की. यही कारण है कि वह हिंदू स्वाभिमान यात्रा के जरिए लोगों को यह बताने जा रहे हैं कि संगठित हिंदू सशक्त हिंदू, बंटोगे तो कटोगे.
'आग लगाओ यात्रा पर निकल रहे गिरिराज' : गिरिराज सिंह द्वारा हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाले जाने की घोषणा पर आरजेडी के उपाध्यक्ष और पूर्व एमएलसी तनवीर हसन का कहना है कि गिरिराज जी आग लगाओ यात्रा पर निकल रहे हैं. क्योंकि वह अभ्यासत हैं, इस तरह के बयान देने में, इस तरह की यात्रा करने में. जहां से नफरत फैले लोगों में दुराव पैदा हो लोगों में नफरत पैदा हो. इसलिए वह आग लगाओ यात्रा पर निकल रहे हैं.
''गिरिराज सिंह की राजनीति शुरू से ही बांटो और राज करो की रही है. गिरिराज सिंह इसी कारण यात्रा पर निकल रहे हैं. यात्रा का कोई मकसद होना चाहिए, जैसे राहुल गांधी ने पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाला. 4000 किलोमीटर की पदयात्रा की. पूरे देश में मोहब्बत का पैगाम दिया सबों को एक साथ मिलजुल कर रहने की बात कही, लोगों की बातें सुनी समझी.''-ज्ञान रंजन, कांग्रेस प्रवक्ता