झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बरवाडीह-चुनार पैसेंजर ट्रेन का परिचालन एक दिसंबर से होगा शुरू, वाराणसी वंदे भारत को पलामू के रास्ते चलाने की मांग

बरवाडीह चुनार पैसेंजर ट्रेन को फिर से मिली हरी झंडी मिली है. कोविड काल में इस ट्रेन को रोक दिया गया था.

The train will run from 1st December
बरवाडीह चुनार पैसेंजर ट्रेन को फिर से मिली हरी झंडी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 28, 2024, 9:01 PM IST

पलामूःबरवाडीह-चोपन-चुनार पैसेंजर ट्रेन का परिचालन एक दिसंबर से शुरू हो जाएगा. कोविड-19 काल में इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था. पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने पूरे मामले को लोकसभा में उठाया था. जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने इस पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू करने की निर्णय लिया है.

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम के तरफ से जानकारी दी गई है कि एक दिसंबर को रात्रि 2:30 बजे डालटनगंज रेलवे स्टेशन से एक समारोह आयोजित कर ट्रेन को रवाना किया जाएगा. यह पैसेंजर ट्रेन पलामू के इलाके के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है और झारखंड के एक बड़े भाग को उत्तर प्रदेश से जोड़ती है बरवाडीह-चोपन-चुनार पैसेंजर ट्रेन पलामू के संसदीय क्षेत्र के नगर उंटारी, रमना, मेराल, गढ़वा, तोलरा, लालगढ़ बिहार, राजहरा, कजरी, डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रुकती है.

रांची से वाराणसी वंदे भारत और गोरखपुर के लिए ट्रेन की मांगः

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में नियम 377 के तहत रेलवे को लेकर कई मांगों को उठाया और केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने रांची से वाराणसी वंदे भारत को पलामू के रास्ते चलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि रांची से पलामू होते हुए गोरखपुर के लिए एक नई ट्रेन की भी मांग की गई है.

पलामू सांसद ने रेलवे मंत्री से राजधानी एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिनों की जगह चार दिन करने, हावड़ा जबलपुर, शक्तिपुंज एक्सप्रेस का विस्तार मुंबई तक करने, गरीब रथ एक्सप्रेस को सप्ताह में 3 दिन की जगह 6 दिन करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-

बरवाडीह चुनार पैसेंजर ट्रेन का शुरू होगा परिचालन! पलामू की लाइफ लाइन मानी जाती है यह ट्रेन

लोकसभा में उठा बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन का मामला, सांसद ने की फिर से शुरू करने की मांग

गोड्डा गोमतीनगर एक्सप्रेस ट्रेन से अयोध्या पहुंचना हुआ आसान, सांसद निशिकांत दुबे ने कहा-रेलवे हब बनेगा गोड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details