पलामूःबरवाडीह-चोपन-चुनार पैसेंजर ट्रेन का परिचालन एक दिसंबर से शुरू हो जाएगा. कोविड-19 काल में इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था. पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने पूरे मामले को लोकसभा में उठाया था. जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने इस पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू करने की निर्णय लिया है.
पलामू सांसद विष्णु दयाल राम के तरफ से जानकारी दी गई है कि एक दिसंबर को रात्रि 2:30 बजे डालटनगंज रेलवे स्टेशन से एक समारोह आयोजित कर ट्रेन को रवाना किया जाएगा. यह पैसेंजर ट्रेन पलामू के इलाके के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है और झारखंड के एक बड़े भाग को उत्तर प्रदेश से जोड़ती है बरवाडीह-चोपन-चुनार पैसेंजर ट्रेन पलामू के संसदीय क्षेत्र के नगर उंटारी, रमना, मेराल, गढ़वा, तोलरा, लालगढ़ बिहार, राजहरा, कजरी, डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रुकती है.
रांची से वाराणसी वंदे भारत और गोरखपुर के लिए ट्रेन की मांगः
पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में नियम 377 के तहत रेलवे को लेकर कई मांगों को उठाया और केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने रांची से वाराणसी वंदे भारत को पलामू के रास्ते चलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि रांची से पलामू होते हुए गोरखपुर के लिए एक नई ट्रेन की भी मांग की गई है.