दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

करोड़ों रुपए हड़पने के लिए मुंशी ने बनाई थी फर्जी लूट की योजना, नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार - Greater Noida Crime

Greater Noida Loot Case: ग्रेटर नोएडा में एक कारोबारी के मुंशी ने करोड़ों रुपए हड़पने के लिए फर्जी लूट की योजना बनाई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी मुंशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

फर्जी लूट की योजना
फर्जी लूट की योजना

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 27, 2024, 5:26 PM IST

फर्जी लूट की योजना

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा पुलिस ने कारोबारी के मुंशी से एक करोड़ 15 लाख रुपए की लूट मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक करोड़ 7 लाख 49000 रुपए भी बरामद कर लिए हैं. आरोपी मुंशी ने रुपयों का गबन करने के लिए झूठी लूट की साजिश रची. मुंशी ने अपने मामा के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी मुंशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दरअसल, दादरी में व्यापारी गोपाल खाल-चुरी और आटे का थोक कारोबार करते हैं. उसी दुकान पर जारचा थाना क्षेत्र के प्यावली गांव निवासी केतन मुंशी का काम करते थे. केतन मोटी रकम देने के लिए दूसरे कारोबारी के पास जाया करते थे. मंशी ने करोड़ों हड़पने के लिए इसकी जानकारी अपने मामा को दी और मिलकर झूठी लूट की साजिश रची. इसके बाद, सोमवार को ग्रेटर नोएडा में पी3 गोल चक्कर पर आरोपियों के द्वारा फिल्मी अंदाज में लूट की घटना को अंजाम दिया गया. लूट के बाद मुंशी ने दो बाइक सवार चार बदमाशों की सूचना पुलिस को दी.

डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि सोमवार को केतन राणा द्वारा कैश लाते समय होंडा चौक के पास एक करोड़ 15 लाख की लूट की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पूछताछ की तो घटना संदिग्ध लगी. पुलिस के अधिकारियों ने इस मामले को सुलझाने के लिए एक टीम का गठन किया. वहीं, जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो मुंशी ने घटना कबूल कर ली.

मुंशी ने बताया कि उसने बुलंदशहर निवासी अपने मामा के साथ मिलकर कैश हड़पने की योजना बनाई थी. मुंशी की निशानदेही पर पुलिस ने करोड़ों की रकम उसके मामा के घर से बरामद कर लिया. पुलिस ने मुंशी केतन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वही उसका मामा गुड्डू जो 7.5 लाख रुपए लेकर फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details