दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: ग्रेटर नोएडा में बच्चों के शोर मचाने पर बड़े भिड़े, जमकर हुई मारपीट; एक गिरफ्तार - GREATER NOIDA SOCIETY DISPUTE

ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में बच्चों के शोर मचाने पर भड़का विवाद. दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे और तलवार के साथ लात-घूसे, एक आरोपी गिरफ्तार.

ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में बच्चों के शोर मचाने पर बड़ों मेंं बढ़ा विवाद
ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में बच्चों के शोर मचाने पर बड़ों मेंं बढ़ा विवाद (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 5, 2024, 1:59 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा दो सेक्टर की एक सोसायटी में सोमवार देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान लाठी-डंडे और तलवार के साथ लात-घूसे भी जमकर चले. मारपीट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है .

देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट :दरअसल, थाना बीटा दो क्षेत्र के अंतर्गत मीनाक्षी अपार्टमेंट सेक्टर पाई 1 में सोमवार देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट की वजह बच्चों के शोर मचाना बताया जा रहा है. सोमवार देर रात लगभग 11:30 बजे सोसाइटी में एक पक्ष के बच्चे शोर मचा रहे थे. जिसको लेकर दूसरे पक्ष ने जब बच्चों को शोर मचाने से मना किया तो विवाद परिवार के बड़े सदस्यों तक पहुंच गया.

बच्चों के शोर मचाने को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा :पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुध नगर की मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की देर रात थाना बीटा दो क्षेत्र के अंतर्गत मीनाक्षी अपार्टमेंट सेक्टर पाई 1 में बच्चों के शोर मचाने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच झगड़ा और मारपीट की सूचना मिली.जिसकी सूचना थाना बीटा दो पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित पक्ष का मेडिकल कराते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में थाना बीटा दो पुलिस के द्वारा जांच और अन्य कार्यवाही की जा रही है.

बच्चों के विवाद के बाद जमकर हुई मारपीट :सोसाइटी के लोगों ने बताया कि विवाद की वजह बच्चों के द्वारा शोर मचाना था. जब बच्चों के द्वारा देर रात शोर मचाया जा रहा था तो पड़ोसियों ने उसका विरोध किया. जिसके बाद परिवार के लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार से मारपीट की जा रही है. जिसमें डंडे, लात-घूसों के साथ-साथ तलवार का भी प्रयोग किया जा रहा है. सोसायटी के लोगों ने बीच बचाव करते हुए सभी को शांत कराया और पुलिस को मामले की सूचना दी.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details