नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36, सेक्टर 37, सेक्टर पाई वन की सर्विस रोड, सेक्टर स्वर्ण नगरी व ऐच्छर गांव में सफाई व्यवस्था का जायज लिया. सेक्टर पाई वन व सेक्टर 36 के बीच की रोड पर गंदगी और ऐच्छर गांव में सफाई व्यवस्था ठीक न मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम से नाराजगी जताई. इस दौरान सफाई व्यवस्था में खामियां मिलने पर दो फर्मों पर जुर्माना भी लगाया गया है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा के गांवों व सेक्टरो में अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे. जिसको लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ओएसडी संतोष कुमार शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सेक्टर में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे. जहां पर कई जगह पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में कुत्तों के आतंक से मिलेगा छुटकारा, प्राधिकरण करा रहा लावारिस कुत्तों की नसबंदी