राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गाय के बाड़ों में कीचड़, महापौर की ट्रस्ट को दो टूक- गौशाला नहीं संभलती है तो छोड़ दीजिए - Hingonia Goshala - HINGONIA GOSHALA

Saumya Gurjar Inspected Hingonia, जयपुर के हिंगोनिया गौशाला के बाड़ों में मानसून के कारण कीचड़ की स्थिति बन गई. सोमवार को ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर औचक निरीक्षण के लिए पहुंचीं और अधिकारियों को लताड़ लगाई.

महापौर सौम्या गुर्जर औचक निरीक्षण के लिए पहुंचीं
महापौर सौम्या गुर्जर औचक निरीक्षण के लिए पहुंचीं (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 15, 2024, 10:15 PM IST

Updated : Jul 15, 2024, 10:46 PM IST

ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर.बीते दिनों हिंगोनिया गौशाला में जहां गोवंश भीषण धूप में तपकर दम तोड़ रहा था. वहीं, अब मानसून के दौर में यहां बारिश की वजह से बाड़ों में कीचड़ की स्थिति बन गई है, जो गायों के लिए आपदा को आमंत्रित कर रही है. सोमवार को ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर के औचक निरीक्षण के दौरान ये तस्वीरें सामने आईं, जिस पर उन्होंने श्री कृष्ण बलराम सेवा ट्रस्ट और निगम के अधिकारियों को लताड़ भी लगाई. साथ ही ट्रस्ट को दो टूक शब्दों में कहा कि गौशाला नहीं संभलती है तो छोड़ दीजिए, लेकिन गाय माता के लिए ऐसी स्थिति नहीं बननी चाहिए.

बाड़ों में हालात ज्यों के त्यों : साल 2018, जब हिंगोनिया गौशाला में बारिश के कारण बाड़ों में पानी भरने से कीचड़ फैल गया था और कीचड़ में फंसने से सैकड़ों गाय काल का ग्रास बनी. इसके बाद निगम प्रशासन में श्री कृष्ण बलराम सेवा ट्रस्ट को गौशाला के संचालन की जिम्मेदारी सौंपते हुए माकूल इंतजाम करने के निर्देश दिए थे, लेकिन 2020 में भी यही स्थिति बनी. इसके बाद कई बाड़ों में टाइल लगा कर फर्श बनाई गई, लेकिन अभी भी कुछ बाड़ों में हालात ज्यों के त्यों बने हुए हैं, जिसकी बानगी सोमवार को देखने को मिली.

पढ़ें.सिंगल यूज प्लास्टिक बन रही गोवंश के जान की दुश्मन, आदत सुधारें तो बच जाएगी इनकी जान

औचक निरीक्षण पर पहुंचीं महापौर :जब ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर पशु नियंत्रण एवं सरंक्षण समिति अध्यक्ष अरुण वर्मा के साथ हिंगोनिया गौशाला के औचक निरीक्षण पर पहुंचीं. यहां पर जब ट्रैक्टर में बैठकर महापौर एक बाड़े के अंदर पहुंची तो हकीकत भी सामने आ गई, जहां एक-एक फीट कीचड़ नजर आया. इस पर उन्होंने निगम अधिकारी को लताड़ लगाते हुए नोटिस देने की चेतावनी दी. साथ ही ट्रस्ट को यहां सफाई करने की निर्देश देते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि गौशाला नहीं संभलती है तो छोड़ दीजिए, लेकिन गाय माता के लिए ऐसी स्थिति नहीं बननी चाहिए.

छायादार फलदार पेड़ लगाए जाएंगे : वहीं, औचक निरीक्षण के दौरान महापौर ने गायों के चारे, पानी, सफाई सहित विभिन्न बिंदुओं पर निरीक्षण किया. करीब 2 घंटे से भी अधिक समय तक महापौर ने गौशाला में रहकर गायों की स्थिति का निरीक्षण किया. साथ ही यहां 'एक पेड़ मां के नाम अभियान' के तहत 5 हजार पौधे लगाने की घोषणा की. साथ ही बताया कि हिंगोनिया गौशाला में गर्मियों में गाय माता को गर्मी से बचाने के लिए 10 से 12 फीट के छायादार फलदार पेड़ लगाए जाएंगे, ताकि गौमाता का गर्मी से बचाव हो सके.

पढ़ें.एक शताब्दी से भी ज्यादा पुरानी है यह गौशाला, यहां गौवंश को तेज गर्मी से बचाने के लिए लग रहे कूलर, पंखे

उधर, ग्रेटर निगम की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत मार्केट एरिया में स्वच्छता बनाए रखने, स्ट्रीट वेंडर्स की ओर से ठेलों के आगे डस्टबिन रखने के साथ आस-पास की जगहों पर सफाई रखने, दुकान के खोलने और बंद करने के समय आस-पास के स्थानों की सफाई रखने के लिए अपील की गई. साथ ही मार्केट एरिया में स्वच्छता बनाए रखना और 'सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ' अभियान को सफल बनाने की भी अपील की. साथ ही स्वच्छता में एक कदम आगे बढ़ते हुए, दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक के हानिकारक दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया.

Last Updated : Jul 15, 2024, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details