अलीगढ़:जिला अलीगढ़ खैर रोड पर 335 हेक्टेयर भूभाग में ग्रेटर अलीगढ़ को विकसित किया जाना है. इसमें करीब 1200 भूखंड शामिल हैं. योजना के लिए अब तक 170 हेक्टेयर जमीन खरीदी जा चुकी है. अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने पहले चरण के लिए खरीदी गई 102 हेक्टेयर जमीन के आवासीय प्रयोग के लिए भू उपयोग परिवर्तन के संबंध में शासन को पत्र भेज दिया है. मंजूरी मिलते ही योजना रफ्तार पकड़ लेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल के जनवरी महीने से अलीगढ़ ग्रेटर योजना रफ्तार पकड़ लेगी.
तीन चरणों में इसका विकास होगा. इस पर योजना का पहला फेज लाॅन्च होना है. इसके लिए अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस फेज में कुल 2594 आवासीय प्लॉट प्रस्तावित किए गए हैं. शासन स्तर पर भू-उपयोग परिवर्तित हो जाने पर शीघ्र ही इसे लॉन्च किया जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें -'अलीगढ़ महायोजना 2031' में दिखेगी शहर के विकास की नई तस्वीर - meeting for aligarh master plan 2031