जशपुर:28 मार्च को अपने ही पिता के खिलाफ एक बेटे ने कुनकुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई. बेटे ने आरोप लगाया कि उसके पिता ने उसकी मासूम बच्ची को डैम में धकेल दिया, जिससे उसकी बेटी की मौत हो गई.
बेटे ने पिता पर क्यों लगाया अपनी बच्ची की हत्या का आरोप:पिता रंथुराम पर आरोप लगाने वालेसुरेश राम ने साल 2016 में दूसरे समाज की लड़की से शादी की. तब से दोनों पति पत्नी के रूप में रह रहे हैं. उनके दामपत्य जीवन में दो बच्ची हुई. लेकिन सुरेश राम के पिता को ये शादी पसंद नहीं थी. दूसरे समाज की लड़की को पत्नी बनाकर रखे हो कहकर उसके पिता रंथुराम हमेशा अपने बेटे सुरेश राम से लड़ाई झगड़ा किया करते थे. जिससे परेशान होकर सुरेश राम अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर मुंबई चला गया और वहीं मेहनत मजदूरी कर रहने लगा.
सुरेश राम की बड़ी बेटी की उम्र 5 साल होने पर बच्ची को स्कूल में एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यमेंट्स बनवाने वह पत्नी और बच्चों के साथ 13 मार्च को अपने गांव कदमकछार पहुंचा. इसके बाद पिता रंथू राम फिर से उनसे विवाद करने लगा. 26 मार्च को बेटे से विवाद किया, इस दौरान उनके बीच झगड़ा और मारपीट भी हुई. इसके दूसरे दिन 27 मार्च को भी आरोपी अपने बेटे सुरेश राम और बहू से मारपीट करने लगा. जिसके बाद बेटे ने घर छोड़ दिया और अपने दोस्त सुनील राम के घर दुलदुला में जाकर रुक गया. इस दौरान पत्नी और बच्चे कदमकछार में आरोपी के घर में ही थे.