हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर जगह हो रही भव्य तैयारी, खुशी का माहौल - chandhigarh news

ramlal pran pratishtha: 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर जगह खुशी का माहौल है. लोग अपने अपने तरीके से तैयारी कर रहे हैं.

ramlal pran pratishtha
रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 19, 2024, 11:43 PM IST

चंडीगढ़/भिवानी/चरखी दादरी: अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 को हो रही है. इसको लेकर हर जगह जश्न का माहौल है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह को यादगार बनाने के लिए लोग जुटे हुए हैं.

चंडीगढ़ में रामोत्सव की धूम:चंडीगढ़ में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शहर में अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं. 20 जनवरी को सुखना लेक पर युवा फार राम रन का आयोजन किया जा रहा है. शंखनाद नाम की संस्था और आएसएस की ओर से दौड़ का आयोजन किया गया है. आयोजन के संयोजक संजीव कुमार राणा ने बताया कि युवा फार राम रन का हिस्सा बनने के लिए नि:शुल्क पंजीकरण 9815198384 नंबर पर फोन कर करवा जा सकता है. सुखना लेक पर होने वाले इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए विशेष तैयारी की गई है. पूरे रास्ते में दोनों तरफ भगवा ध्वज और राम पताका लगाया जाएगा. युवाओं को राम की सीख और उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया जाएगा. 20 की सुबह सात बजे रॉक गार्डन से दौड़ की शुरुआत होगी. इधर चंडीगढ़ प्रॉपर्टी संगठन के अध्यक्ष कमल गुप्ता ने बताया कि उनका संगठन भी इस मौके को भव्य बनाने की तैयारी कर रहा है. उन्होंने बताया कि हम लोग अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखेंगे. चंडीगढ़,खरड़, मोहाली,पंचकूल,डेराबस्सी,जीरकपुर में 22 जनवरी को लंगर लगाया जाएगा.

भिवानी में भजन सत्संग:भिवानी में बाबा जहरगिरी की पुण्यतिथि पर वार्षिक संत समागम समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में शामिल जूना अखाड़ा के पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने पत्रकारों से कहा कि अयोध्या के राम मंदिर गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होना भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में सनातन जगत के लिए उत्सव का विषय है. उन्होंने कहा कि भारत के अलावा पश्चिमी देशों में भी राम मंदिर निर्माण को लेकर सनातन धर्म से जुड़े लोग विशेष अनुष्ठान कर राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की स्थापना का उत्सव मना रहे है.

चरखी दादरी में जश्न का माहौल:चरखी दादरी में जहां पूजित अक्षत और पत्रक घर-घर वितरित किए जा रहे हैं, वहीं शोभा और पद यात्रा निकालकर भी श्रद्धालु निमंत्रण बांट रहे हैं. हर किसी का कहना है कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर घर-घर में उत्सव जैसा माहौल होना चाहिए. दादरी के कई मंदिरों में तैयारियां चल रही हैं और और इस दिन को लोग भव्य और ऐतिहासिक देखना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन हरियाणा में भी आधे दिन की छुट्टी घोषित, दुल्हन की तरह सजे मंदिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details