चंडीगढ़/भिवानी/चरखी दादरी: अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 को हो रही है. इसको लेकर हर जगह जश्न का माहौल है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह को यादगार बनाने के लिए लोग जुटे हुए हैं.
चंडीगढ़ में रामोत्सव की धूम:चंडीगढ़ में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शहर में अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं. 20 जनवरी को सुखना लेक पर युवा फार राम रन का आयोजन किया जा रहा है. शंखनाद नाम की संस्था और आएसएस की ओर से दौड़ का आयोजन किया गया है. आयोजन के संयोजक संजीव कुमार राणा ने बताया कि युवा फार राम रन का हिस्सा बनने के लिए नि:शुल्क पंजीकरण 9815198384 नंबर पर फोन कर करवा जा सकता है. सुखना लेक पर होने वाले इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए विशेष तैयारी की गई है. पूरे रास्ते में दोनों तरफ भगवा ध्वज और राम पताका लगाया जाएगा. युवाओं को राम की सीख और उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया जाएगा. 20 की सुबह सात बजे रॉक गार्डन से दौड़ की शुरुआत होगी. इधर चंडीगढ़ प्रॉपर्टी संगठन के अध्यक्ष कमल गुप्ता ने बताया कि उनका संगठन भी इस मौके को भव्य बनाने की तैयारी कर रहा है. उन्होंने बताया कि हम लोग अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखेंगे. चंडीगढ़,खरड़, मोहाली,पंचकूल,डेराबस्सी,जीरकपुर में 22 जनवरी को लंगर लगाया जाएगा.