दंतेवाड़ा: वन मंत्री केदार कश्यप ने शनिवार को बड़ी सौगात दंतेवाड़ा की जनता को दी. वन मंत्री ने 26 ग्राम पंचायतों की स्व सहायता समूह की एक एक महिला को टाटा मैजिक वाहन उपलब्ध कराया. सरकार की मंशा है कि दंतेवाड़ा के दूर दराज में रहने वाले लोगों को जिला मुख्यालय तक आने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े. गांव से किसी को अस्पताल लाना हो तो तुरंत गाड़ी की सुविधा मुहैया हो. प्रसूता को अस्पताल में समय पर भर्ती कराया जा सके.
26 ग्राम पंचायतों को मिला टाटा मैजिक: वन मंत्री केदार कश्यप ने महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि आप अब अपनी जिम्मेदारी निभाएं. सरकार ने आपको गाड़ी की चाबी सौंप दी है. मरीजों को समय पर इलाज मिले. लोगों को शहर और बाजार जाने में दिक्कत नहीं हो इसका ख्याल रखना अब आपका काम है.
''आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे'': दंतेवाड़ा के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने इस मौके पर 22 करोड़ के विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया. वर्चुअली विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए मंत्री ने कहा कि विकास का काम पूरे बस्तर में यूं ही चलता रहेगा. साय सरकार के एक साल पूरा होने की खुशी में केदार कश्यप ने लोगों से वादा किया. मंत्री ने कहा कि हम आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.