राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सलूंबर विधानसभा उपचुनाव : गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर बोला हमला - RAJASTHAN ASSEMBLY BY ELECTIONS

सलूंबर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे गोविंद डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा.

डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर बोला हमला
डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर बोला हमला (ETV Bharat Udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 10, 2024, 8:15 PM IST

उदयपुर :राजस्थान की 7 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर अब 3 दिन का ही वक्त शेष रह गया है. रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मेवाड़ के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने उदयपुर की सलूंबर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में सातों सीटों पर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. सलूंबर विधानसभा सीट पर भी इस बार कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को जीत मिलेगी.

कार्यकाल पर उठाए सवाल :इस दौरान डोटासरा ने प्रदेश की भजनलाल सरकार के 10 महीने के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस सरकार से सभी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को जनता ने जिस आस और उम्मीद से वोट दिया था, विश्वास करके सरकार बनाई थी, लेकिन जनता से किया हुआ एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है. डोटासरा ने कहा कि पिछले 10 महीने में सिर्फ कांग्रेस को कोसने के अलावा कोई काम नहीं हुआ. हमारी सरकार के समय जनता को कई सौगात दी गई थी.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (ETV Bharat Udaipur)

इसे भी पढ़ें-राइजिंग राजस्थान पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, डोटासरा बोले- जनता की आंखों में झोंकी जा रही धूल

डोटासरा ने कहा कि वर्तमान में जो माहौल दिख रहा है उसमें बीजेपी जीरो पर है. जनता बीजेपी पर विश्वास नहीं कर रही है. राजस्थान में मुख्यमंत्री और विधायकों की नहीं चल रही है. पंचायती राज चुनाव ये समय पर करवा नहीं पा रहे हैं. डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता चला कि किसका ट्रांसफर हो गया, किसका नहीं. उन्होंने सरकार की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details