झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्यपाल के हाथों सम्मानित होंगे कई जिलों के उपायुक्त, तैयारी को भव्य रूप देने में जुटा चुनाव आयोग - PROGRAMME IN ARYABHATTA AUDITORIUM

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रांची के एक भव्य कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार कई अधिकारी व अन्य को सम्मानित करेंगे.

ARYABHATTA AUDITORIUM
रांची में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, के रवि कुमार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 23, 2025, 7:48 PM IST

रांचीः राष्ट्रीय मतदाता दिवस को भव्य बनाने में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय जुटा हुआ है. 23 जनवरी को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने राजधानी रांची में होने वाले कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारी का जायजा लिया.

रांची में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, के रवि कुमार (Etv Bharat)

आर्यभट्ट सभागार में दोपहर तीन बजे से होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारी पर संतोष व्यक्त करते हुए रवि कुमार ने उपस्थित पदाधिकारी को कई निर्देश भी दिए.

रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की मौजूदगी में तैयारी का जायजा लेने पहुंचे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश देते हुए कहा कि इस मौके पर कई अन्य जिलों के उपयुक्त पदाधिकारी एवं बीएलओ भी सम्मिलित होने वाले हैं जिन्हें सम्मानित किया जाना है, ऐसे में उनके आने-जाने एवं ठहरने की समुचित व्यवस्था हो.

कार्यक्रम में कॉलेज एवं एनएसएस के बच्चे, नए मतदाता, वृद्ध मतदाता भी शामिल होंगे, ऐसे में उनके लिए पेयजल, शौचालय एवं भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है.

राज्यपाल के हाथों कई अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी होंगे सम्मानित

25 जनवरी यानि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के हाथों विगत लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्य सरकार के कई अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बीएलओ सम्मानित किए जाएंगे.

कार्यक्रम में जिन अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा उनमें पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी कोडरमा के उपायुक्त मेधा भारद्वाज, गुमला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, पाकुड़ के उपायुक्त मनीष कुमार, सिमरिया के निर्वाची पदाधिकारी सन्नी राज, जामताड़ा के निर्वाची पदाधिकारी अनंत कुमार, सिसई के निर्वाचित पदाधिकारी जयंती देवगम, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी डाल्टनगंज सुलोचना मीणा, पुलिस महानिरीक्षक साकेत कुमार सिंह, महानिरीक्षक सह राज्य नोडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक माइकल राज, पुलिस महानिरीक्षक इंद्रजीत महथा, पलामू एसपी रिष्मा रमेशन, उप समादेष्टा सीआरपीएफ मिथिलेश कुमार, वाणिज्य कर आयुक्त अमित कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा, निर्वाची पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी लोहरदगा धीरज कुमार ठाकुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी हजारीबाग मां देवप्रिया, प्रेम प्रकाश मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग विवेक कुमार सिंह, कला संस्कृति विभाग, ऋषभ आनंद, इंद्रदेव प्रसाद के अलावा सर्वोत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच बीएलओ को भी सम्मानित किया जाएगा.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार सम्मानित होने वाले बीएलओ में बालिका सरदार खरसावां, निरोधी हेंब्रम जामताड़ा, सविता देवी कांके, सीमा देवी विश्रामपुर, मीरा देवी बोकारो शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें-

राष्ट्रीय मतदाता दिवसः जामताड़ा में जागरुकता रैली, लोगों ने लिया शत प्रतिशत मतदान का संकल्प
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024ः धनबाद में न्यायाधीशों ने ली प्रजातांत्रिक मूल्यों के संवर्द्धन को सुदृढ़ करने की शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्यपाल ने मतदान करने की दिलाई शपथ, उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को किया गया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details