झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्यपाल संतोष गंगवार दुमका पहुंचे, बासुकीनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना - Governor Santosh Gangwar - GOVERNOR SANTOSH GANGWAR

Jharkhand governor in Dumka. दुमका एसकेएम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए एक दिन पूर्व ही राज्यपाल संतोष गंगवार दुमका पहुंच गए हैं. उन्होंने बासुकीनाथ धाम मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ की पूजा की.

GOVERNOR SANTOSH GANGWAR
बासुकीनाथ मंदिर और पूजा करते राज्यपाल संतोष गंगवार. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 23, 2024, 9:58 PM IST

दुमकाः झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार सोमवार को दुमका पहुंचे. राज्यपाल ने दुमका के बासुकीनाथ धाम मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. पुरोहितों ने राज्यपाल को विधि-विधान से पूजा करायी.राज्यपाल ने बाबा बासुकीनाथ की पूजा कर झारखंड सहित पूरे विश्व के लिए मंगल कामना की.

राज्यपाल को प्रतीक चिन्ह भेंट किया

इसके बाद धर्मरक्षिणी सभा के लोगों और पुरोहितों ने राज्यपाल संतोष गंगवार को बाबा का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया.साथ ही पुरोहितों ने राज्यपाल से बासुकीनाथ मंदिर के उन्नति और विकास की भी चर्चा की. बासुकीनाथ में पूजा करने के बाद राज्यपाल संतोष गंगवार सीधे दुमका स्थित राजभवन पहुंचे, जहां राज्यपाल आज रात्रि विश्राम करेंगे.

बासुकीनाथ धाम मंदिर में पूजा करते राज्यपाल संतोष गंगवार (वीडियो-ईटीवी भारत)

मंदिर में थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वहीं राज्यपाल के आगमन को लेकर बासुकीनाथ मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. राज्यपाल के सुरक्षा को देखते हुए कुछ देर के लिए मंदिर में आम श्रद्धालुओं को पूजा करने पर रोक लगा दी गई थी. मंदिर परिसर में अतिरिक्त फोर्स तैनात किए गए थे. साथ ही अधिकारी भी व्यवस्था पर नजर बनाए हुए थे.

बाबा बासुकीनाथ की पूजा करते राज्यपाल (फोटो-ईटीवी भारत)

दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे राज्यपाल

राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष गंगवार 24 सितंबर मंगलवार को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. यह दीक्षांत समारोह एग्रो पार्क स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा.वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास इस समारोह में शामिल होंगे.

राज्यपाल मेघावी छात्रों को देंगे गोल्ड मेडल

राज्यपाल सह कुलाधिपति के हाथों बेस्ट ग्रेजुएट्स सहित यूजी-पीजी के टॉपर्स को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा. कुल 63 मेधावी छात्र-छात्राओं को कुलाधिपति गोल्ड मेडल और डिग्री प्रदान करेंगे, जबकि 76 पीएचडी स्कॉलर्स को समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रो क्षिति भूषण दास द्वारा उपाधि प्रदान की जाएगी.

दीक्षांत समारोह को लेकर बैठक करते विवि के पदाधिकारी (फोटो-ईटीवी भारत)

एसकेएम यूनिवर्सिटी के कुलपति ने दी जानकारी

दीक्षांत समारोह को लेकर सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिमल प्रसाद सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी का यह आठवां दीक्षांत समारोह है. जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

मेडल और डिग्री पाने वाले छात्र-छात्राएं भारतीय परिधान में कार्यक्रम में मौजूद होंगे. जिसमें छात्रों के लिए सफेद पजामा-कुर्ता और छात्राओं के लिए लाल पाड़ की सफेद साड़ी तय की गई है.

कुलपति ने दीक्षांत समारोह बेहतर तरीके से आयोजित हो इसे लेकर विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों और शिक्षकों को दायित्व सौंप दिया है. कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे शुरू होगा.

दुमका में राज्यपाल का स्वागत करते डीसी (फोटो-ईटीवी भारत)

ये भी पढ़ें-

Governor In Dumka: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का दो दिवसीय दुमका दौरा, एसकेएम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत

सरायकेला के रुगड़ी बाजार में राज्यपाल संतोष गंगवार का संवाद कार्यक्रम, चांडिल डैम से विस्थापित 116 गांवों का ग्रामीणों ने उठाया मुद्दा - Governor Santosh Gangwar

संतोष गंगवार पहुंचे रांचीः सीएम ने मंत्रियों के साथ किया स्वागत, बुधवार को लेंगे राज्यपाल पद की शपथ - Jharkhand Governor

ABOUT THE AUTHOR

...view details