धनबाद: हर साल की तरह इस साल भी जांबाज एसपी रणधीर प्रसाद वर्मा के 34वें शहादत दिवस पर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर उनकी आदमकद प्रतिमा के समक्ष विशेष कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. जिसमें झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार मुख्य रूप से मौजूद रहे. इस श्रद्धांजलि सभा में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, धनबाद सांसद ढुलू महतो, विधायक राज सिन्हा, विधायक रागिनी सिंह और बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने भी शहीद रणधीर वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर पूर्व मंत्री सह शहीद रणधीर वर्मा की पत्नी प्रो. रीता वर्मा मौजूद रही. इस श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि जिस देश के लिए उन्होंने अपना बलिदान दिया, उसे कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर हमें सोचना और काम करना होगा. साथ ही उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि झारखंड का गौरवशाली इतिहास अन्य राज्यों से कम नहीं है. देश की आजादी की लड़ाई हो या देश के दुश्मनों से मुकाबला, झारखंड ने हमेशा इसमें अग्रणी भूमिका निभाई है.
आपको बता दें कि धनबाद के जांबाज एसपी रणधीर प्रसाद वर्मा धनबाद में बैंक ऑफ इंडिया की हीरापुर शाखा को लूटने आए खालिस्तानी उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. लेकिन, मरने से पहले उन्होंने तीन डकैतों में से एक को मौके पर ही मार गिराया और दूसरे को बुरी तरह घायल कर दिया था, जिसकी बाद में मौत हो गई थी. तीसरा डकैत अपनी पहचान छिपाने के लिए हथियार छोड़कर भाग गया था, जिसे भीड़ ने खदेड़कर पकड़ लिया और पीट-पीटकर मार डाला था.
शहीद रणधीर वर्मा की आदमकद प्रतिमा जिसके सामने शहादत दिवस मनाया जाता है, उसका अनावरण 1994 में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, रघुवर दास आदि शामिल हो चुके हैं. श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल विष्णुकांत शास्त्री भी शामिल हुए थे.