रांची:नई दिल्ली में 10 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों से राज्यपाल संतोष गंगवार ने राजभवन में संवाद किया. उन्होंने प्रतिभागियों के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई दी.
राज्यपाल ने की युवाओं की तारीफ
राज्यपाल ने कहा कि किसी भी विषय को प्रभावी ढंग से पेश करना और दूसरे राज्यों की संस्कृति और सोच को समझना व्यक्तित्व विकास के लिए बेहद अहम होता है. उन्होंने प्रतियोगिता में भागीदारी की तारीफ करते हुए युवाओं से कहा कि वे इसी तरह अपने कार्यों और उपलब्धियों से राज्य और देश का नाम रोशन करें.
युवाओं ने साझा किए अनुभव
संवाद के दौरान प्रतिभागियों ने राज्यपाल के साथ अपने अनुभव साझा किए. "विकसित भारत 2047" विषय पर अपने विचार रखने वाली स्वाति राज ने बताया कि 3 मिनट के संबोधन में उन्होंने पोषण, जीरो हंगर, कानून व्यवस्था , विरासत, युवा रोजगार और अमृतकाल जैसे बिंदुओं पर फोकस किया. वहीं शुभांगी राज ने "विकास भी, विरासत भी" विषय पर अपनी प्रस्तुति दी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संवाद और उनके साथ भोजन को अपने जीवन का गौरवपूर्ण और कभी न भूलने वाला क्षण बताया.
राज्यपाल ने युवाओं को किया सम्मानित