रांची: 76वें गणतंत्र दिवस पर आज रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झंडा फहराया. भव्य मार्च पास्ट और परेड की सलामी ली. इस मौके पर राज्यपाल ने 76वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी के लिए अपने राष्ट्र और अपनी संप्रभुता का गौरवगान करने का दिन है. देश के महापुरुषों के साथ-साथ झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि हमारे महापुरुषों ने अपने त्याग और बलिदान से हमें आजादी दिलाई और इस गौरवशाली गणतंत्र का निर्माण किया.
हमारा लोकतंत्र न सिर्फ सबसे बड़ा बल्कि जीवंत है- राज्यपाल
मोरहाबादी मैदान में आयोजित राजकीय कार्यक्रम में झंडोत्तोलन के बाद अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि हमारा लोकतंत्र, विश्व का न सबसे बड़ा और जीवंत लोकतंत्र है. इस महान लोकतंत्र का आधार है हमारा संविधान. राज्यपाल ने कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपना पद संभालने से पहले संविधान की शपथ लेते हैं. वह सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से आह्वान करते हैं कि वे संविधान के अनुसार अपने कार्यों और कर्तव्यों का निर्वहन करें.
जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र
राज्यपाल ने राज्य में हुए विकास के कई काम और जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा से सुशासन और न्याय के साथ राज्य के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया है.
राज्य में कानून का राज- राज्यपाल
राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित है और इसे बनाये रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. राज्य के विभिन्न नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में योजनापूर्ण तरीके से नक्सली अभियानों में वर्ष 2024 में 248 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई, 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया और 09 नक्सली मुठभेड़ में मार गिराए गए. राज्यपाल ने कहा कि राज्य मे संगठित अपराध के कुल 154 संगठित गिरोह के अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 04 अलकायदा के आतंकवादी हैं. साइबर अपराध नियंत्रण के तहत 898 लोगों की गिरफ्तारी हुई.