बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने बिहार दिवस पर दी प्रदेश वासियों को बधाई, नीतीश बोले- 'बिहार के गौरव को आगे बढ़ाएं' - Bihar Diwas 2024 - BIHAR DIWAS 2024

आज बिहार 112 वर्ष का हो गया है. बिहार दिवस की स्थापना के मौके पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेश वासियों को बधाई दी है.

नीतीश कुमार और राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर
नीतीश कुमार और राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 22, 2024, 11:06 AM IST

पटना: आज बिहार की स्थापना का दिवसहै. इस मौके पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश वासियों को बधाई दी है. आचार संहिता लगी होने की वजह से सरकार के स्तर पर कोई बड़ा कार्यक्रम इस बार आयोजित नहीं किया गया है. लेकिन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार दिवस के अवसर पर सभी बिहारवासियों एवं प्रवासी बिहारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

राज्यपाल ने दी बिहार दिवस की शुभकामनाएं : राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अपने संदेश में कहा है कि ''बिहार दिवस के पावन अवसर पर समस्त राज्यवासियों को बिहार के गौरव को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लेते हुए इस राज्य व देश के समग्र विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान करना चाहिए.''

सीएम नीतीश ने दी बिहार दिवस की शुभकामनाएं : वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आशा व्यक्त की है कि ''बिहार निरंतर प्रगति और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा. बिहारवासी आपसी एकता, भाईचारा, सामाजिक समरसता एवं सद्भाव बनाये रखेंगे. हम सब मिलकर बिहार को प्रगति की नई ऊँचाई पर पहुँचायेंगे एवं बिहार के गौरव को और आगे बढ़ायेंगे.

तेजस्वी यादव ने दी बिहार दिवस की शुभकामनाएं: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि ''बिहार लोकतंत्र की जननी, विभिन्न धर्मों की उद्गमस्थली, महापुरुषों की जन्मस्थली, वीरों की कर्मभूमि, गौरवशाली इतिहास, समृद्ध विरासत, ज्ञान, सद्भावना और समरसता की पावन धरा है. हम आपसी प्रेम, विश्वास, सामाजिक समरसता एवं धार्मिक सद्भाव रखते हुए अपने संकल्प व जन भागीदारी से बिहार की उन्नति, प्रगति और समृद्धि में हर प्रकार से निरंतर योगदान कर रहे हैं और करते रहेंगे. आइये, मिलकरबिहारके गौरव को आगे बढ़ाएं.''

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details