जयपुर.मंगलवार 23 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी. हनुमान जयंती के अवसर पर राजधानी जयपुर के सभी हनुमान मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे. जयपुर के श्री खोले के हनुमान मंदिर में शनिवार को पंचदिवसीय हनुमन्त जयंती महोत्सव का राज्यपाल कलराज मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया. इससे पहले राज्यपाल ने हनुमान जी की पूजा अर्चना की. इस अवसर पर श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने राज्यपाल का माल्यार्पण किया और महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने शॉल ओढाकर हनुमान जी की तस्वरी भेंट कर स्वागत किया.
श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि हनुमंत जयंती महोत्सव का शुभारम्भ जुगल किशोर सैनी की गणेश वंदना से हुआ. इसके बाद पद्मश्री गुलाबो सपेरा ने एकल और समूह में चरी, कालबेलिया, घूमर और भवई नृत्य से प्रस्तुति देकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया. 21 अप्रैल को शाम 7 बजे से पद्मश्री मुन्ना मास्टर और पंडित रतन मोहन शर्मा भजनों की प्रस्तुति देंगे. 22 अप्रैल को शाम 7 बजे से विशाल भक्ति संध्या का आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक सम्पत दाधीच अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगे. वहीं बनारस के सौरव गौरव मिश्रा कथक का जलवा बिखेरेंगे, साथ ही तंत्री सम्राट सलिल भट्ट भी अपनी प्रस्तुति देंगे.