राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खोले के हनुमान मंदिर में राज्यपाल ने हनुमान जयंती महोत्सव का किया शुभारंभ, 5 दिन होंगे विशेष आयोजन - Hanuman Jayanti Mahotsav - HANUMAN JAYANTI MAHOTSAV

हनुमान जयंती के अवसर पर राजधानी जयपुर के सभी हनुमान मंदिरों में 23 अप्रैल को विशेष आयोजन होंगे. शनिवार को जयपुर के श्री खोले के हनुमान मंदिर में पंच दिवसीय हनुमन्त जयंती महोत्सव का राज्यपाल कलराज मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया.

हनुमान जयंती महोत्सव का शुभारंभ
हनुमान जयंती महोत्सव का शुभारंभ

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 21, 2024, 8:08 AM IST

जयपुर.मंगलवार 23 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी. हनुमान जयंती के अवसर पर राजधानी जयपुर के सभी हनुमान मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे. जयपुर के श्री खोले के हनुमान मंदिर में शनिवार को पंचदिवसीय हनुमन्त जयंती महोत्सव का राज्यपाल कलराज मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया. इससे पहले राज्यपाल ने हनुमान जी की पूजा अर्चना की. इस अवसर पर श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने राज्यपाल का माल्यार्पण किया और महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने शॉल ओढाकर हनुमान जी की तस्वरी भेंट कर स्वागत किया.

श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि हनुमंत जयंती महोत्सव का शुभारम्भ जुगल किशोर सैनी की गणेश वंदना से हुआ. इसके बाद पद्मश्री गुलाबो सपेरा ने एकल और समूह में चरी, कालबेलिया, घूमर और भवई नृत्य से प्रस्तुति देकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया. 21 अप्रैल को शाम 7 बजे से पद्मश्री मुन्ना मास्टर और पंडित रतन मोहन शर्मा भजनों की प्रस्तुति देंगे. 22 अप्रैल को शाम 7 बजे से विशाल भक्ति संध्या का आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक सम्पत दाधीच अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगे. वहीं बनारस के सौरव गौरव मिश्रा कथक का जलवा बिखेरेंगे, साथ ही तंत्री सम्राट सलिल भट्ट भी अपनी प्रस्तुति देंगे.

राज्यपाल ने हनुमान जयंती महोत्सव का किया शुभारंभ

पढ़ें: ETV BHARAT AMRIT : रवि प्रदोष आज , भगवान शिव की आराधना से होते हैं सब बिगड़े काम सफल - Pradosh Vrat

23 अप्रैल को होगा हनुमान जन्मोत्सव का मुख्य आयोजन : श्री खोल के हनुमान मंदिर में 23 अप्रेल को हनुमान जन्मोत्सव का मुख्य आयोजन होगा. मंगलवार को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे. इस दिन सुबह 7 बजे हनुमानजी महाराज का 108 औषधियुक्त द्रव्यों और विभिन्न तीर्थों के जल से मंत्रोच्चारण के साथ अभिषेक करवाया जाएगा. प्रातः 9 बजे षोडशोपचार पूजन, श्रृंगार होगा. प्रातः 10 बजे हनुमानजी महाराज को राजभोग लगाया जाएगा.

5 दिन होंगे विशेष आयोजन

मंगलवार को मध्याह्न 12 बजे विशेष उत्सव आरती और मध्याह्न 2 बजे से 5 बजे तक हवन का आयोजन होगा. शाम 6 बजे गणेश मण्डल की ओर से भजन गायन की प्रस्तुति दी जाएगी. 24 अप्रैल को शाम 7 से 10 बजे तक युवा कलाकारों की ओर से भजनों की प्रस्तुति के साथ पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details