रांची: बढ़ते साइबर अपराध और इससे लोगों को सचेत करने के उद्देश्य से रांची में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अपने संसदीय कार्यालय परिसर में नमो ई-लाइब्रेरी और साइबर पीस कम्युनिटी सेंटर की शुरुआत की है. साइबर क्राइम एक्सपर्ट मेजर विनीत के सहयोग से संचालित इस साइबर पीस कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन बुधवार 26 फरवरी को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने किया.
इस मौके पर सांसद कार्यालय से संचालित होने वाले नमो ई-लाइब्रेरी की भी शुरुआत राज्यपाल ने बटन दबाकर की. सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के प्रयास से शुरू हुए इस नमो ई-लाइब्रेरी और साइबर पीस कम्युनिटी सेंटर की राज्यपाल ने सराहना की. उन्होंने कहा कि इससे लोगों को लाभ मिलेगा. हालांकि सीमित जगह होने के कारण इसके संचालन में आने वाली परेशानी से भी राज्यपाल ने सचेत किया.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा कि नमो ई-लाइब्रेरी के जरिए यहां आने वाले विद्यार्थियों और शोधार्थियों को न केवल कम्प्यूटर के जरिए ऑनलाइन पढ़ने का मौका मिलेगा, बल्कि जरूरत के हिसाब से प्रिंट भी ले सकते हैं. उन्होंने साइबर अपराध के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए मेजर विनीत के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इसके माध्यम से समय-समय पर साइबर विशेषज्ञों की मुफ्त राय, कार्यशाला आदि आयोजित होंगे. उन्होंने कहा कि यह प्रेरणा हमें प्रधानमंत्री मोदी के पेरिस में एआई पर दिए गए संबोधन से मिली है. उन्होंने कहा कि अब तो एआई का समय है और जब हम 2047 में विकसित भारत की सोच रख रहे हैं तो यह एक मील का पत्थर साबित होगा.
शुरुआत छोटे स्तर से होती है: विनीत
साइबर शिक्षा को लेकर शुरू की गई इस पहल को अनोखा बताते हुए मेजर विनीत कहते हैं कि कोई भी शुरुआत छोटे स्तर से होती है जो आगे चलकर रोल मॉडल बन जाता है. उन्होंने कहा कि यह सेंटर देश का पहला सेंटर है जो किसी सांसद के द्वारा खोला गया है. झारखंड में साइबर अपराध खासकर जामताड़ा देश दुनिया में जाना जाता है.