राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने किए श्रीनाथजी के दर्शन, देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना - GOVERNOR BAGDE VISITED SHRINATHJI

प्रदेश के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने रविवार को नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन किए. यहां उन्होंने देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

Governor Bagde visited Shrinathji
राज्यपाल ने किए श्रीनाथजी के दर्शन (ETV Bharat Nathdwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

नाथद्वारा: राज्य के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने रविवार शाम को नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन किए और देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की. हरिभाऊ ने श्रीनाथजी की संध्या झांकी के दर्शन किए. मंदिर परंपरा अनुसार महाप्रभु जी की बैठक मे अधिकारी सुधाकर शास्त्री, सहायक अधिकारी अनिल सनाढय व सचिव लीलाधर पुरोहित ने उपरना रजाई व श्रीजी का प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया गया.

श्रीनाथजी दर्शनों पर राज्यपाल ने शेयर की जानकारी (ETV Bharat Nathdwara)

महामहिम ने अपने दौरे के बारे में बताया कि जिले के अधिकारियों की एक बैठक लेकर केंद्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली. जिसके बाद पिपलांत्री गांव का दौरा किया व पद्मश्री श्यामसुंदर पालीवाल से गांव में किए गए वृक्षारोपण की जानकारी प्राप्त की. इसके साथ ही एक बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया व उपस्थित अधिकारियों को बच्चियों की अच्छी शिक्षा दीक्षा के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस वर्ष अच्छी वर्षा हुई है और सभी और अच्छा माहौल है. भगवान से यही प्रार्थना है कि प्रतिवर्ष ऐसी ही वर्षा व खुशहाली रहे जिससे देश तरक्की करे.

पढ़ें:गोपाष्टमी : राज्यपाल ने की गाय की पूजा, बोले- जिन क्षेत्रों में दूध का व्यवसाय ज्यादा, वहां आत्महत्याएं कम

इससे पूर्व राज्यपाल के नाथद्वारा पहुंचने पर मोतीमहल में जिला कलेक्टर बालमुकंद आसावा, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, एडीएम नरेश बुनकर, मंदिर मंडल सीईओ चेतन त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारियों ने उनकी अगवानी की थी. दर्शनोपरांत राज्यपाल कुछ देर स्थानीय न्यू कोट्टजे में रुकने के बाद आगे के लिए प्रस्थान कर गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details