बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के घर महाअष्टमी की महाआरती, राज्यपाल और मुख्यमंत्री हुए शामिल - DURGA PUJA 2024

बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के आवास पर आयोजित महाआरती और जागरण में शामिल हुए.

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर सीएम ने उतारी मां दुर्गा की आरती
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर सीएम ने उतारी मां दुर्गा की आरती (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 10, 2024, 10:49 PM IST

पटना:बिहार में इन दिनों राजनीति कुछ थम सी गई है.शारदीय नवरात्र में लगभग सभी पार्टियों के दिग्गज नेता माता दुर्गा की आराधना में लीन हैं. दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी पटना में चहल-पहल बढ़ी हुई है आम से खास सभी मां की भक्ति में लगे हुए हैं. वहीं बिहार के राजधानी पटना में महाष्टमी के अवसर पर गुरुवार को उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के सरकारी आवास 3 स्ट्रैण्ड रोड में महाआरती, फलाहार प्रसाद और देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

गवर्नर और सीएम पहुंचे महाआरती में: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर आयोजित माता का महाआरती और जागरण कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने माता की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाया गया. इस मौके पर भाजपा के साथ एनडीए घटक दल के कई नेता शामिल हुए.

मां दुर्गा की पूजा अर्चना करे राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर (ETV Bharat)

एनडीए घटक दल के नेताओं ने माता की उतारी आरती:उपमुख्यमंत्री विजय सिंह द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव सहित कार्यक्रम में भाग लिए और माता की संध्या आरती की गई.

अपने आवास पर मुख्यमंत्री का स्वागत करते विजय कुमार सिंहा (ETV Bharat)

डिप्टी सीएम ने किया स्वागत: उपमुख्यमंत्री विजय सिंह द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों द्वारा माता की झांकी व भजन संगीत की प्रस्तुतियों को भी उपस्थित अतिथियों ने सराहा. विजय कुमार सिन्हा ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित सभी नेताओं का खुद स्वागत किया. कार्यक्रम में प्रसाद का वितरण भी किया गया.

झांकी-भजन संगीत के कलाकार के साथ गवर्नर व एनडीए घटक दल के नेता (ETV Bharat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details