अलीगढ़: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के नेमप्लेट आदेश पर रोक लगाने का स्वागत किया है. अलीगढ़ के टप्पल में आयोजित महापंचायत के दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ठीक फैसला दिया है. सरकार से जवाब मांगा है. यह जातिगत जहर घोल रहे हैं. इस पर केंद्र सरकार जवाब दें. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के नाम पर हिंदू-मुस्लिम कर वोट का लाभ लेना चाहते हैं.
इस दौरान टप्पल क्षेत्र में महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि देशभर में किसानों की अलग-अलग समस्याएं हैं. यहां, भूमि अधिग्रहण का मामला है. पूरे देश में सर्किल रेट सरकार नहीं बढ़ा रही है. सरकार भूमि अधिग्रहण करेगी, तो उसे चार गुना रेट देना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि वेतन और भत्ते तो बढ़ जाएंगे, लेकिन सरकार जमीन का सर्किल रेट नहीं बढ़ाएगी, यही समस्या है. वहीं, उन्होंने कहा कि, धान की खेती के लिए किसानों को पानी नहीं दिया जा रहा है, ताकि फसल न पैदा हो और किसान अपनी जमीन से नफरत पैदा करना शुरू करें