पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान गायब रहने वाले हेलीकॉप्टर पायलट को सस्पेंड कर दिया गया है. कैप्टन विवेक परिमल 18 दिनों से फरार थे. आखिरकार सरकार ने सस्पेंड करने का फैसला लिया है. कैप्टन विवेक परिमल दिनांक 03.01.2025 से लगातार अनधिकृत रूप से कार्यालय से अनुपस्थित हैं. हेलीकॉप्टर के पायलट के गायब रहने के कारण सरकार को मुख्यमंत्री की यात्रा में आनन-फानन में नए पायलट को बुलाना पड़ा था.
विवेक परिमल को नीतीश सरकार ने किया सस्पेंड : विवेक परिमल ने अपने दोनों मोबाइल नम्बर को भी बंद कर रखा है. जबकि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के क्रम में जिलों से हेलिपैड की NOC, Co-ordinates, फोटो तथा विडियो को हेलिकॉप्टर संचालक को उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी का वहन उन्हें निदेशालय का उत्तरदायी प्रबंधक होने के नाते करना था. लेकिन उन्होंने नहीं किया.
नियमावली के अनुसार हुई कार्रवाई :बिहार सरकार की ओर से बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 के नियम-9 (1) के तहत विवेक परिमल विमान चालक-सह-उत्तरदायी प्रबंधक, वायुयान संगठन निदेशालय पर कार्रवाई की गई है.